जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 10 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसी बीच लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के कैंसिल होने के संबंध में पत्र को वायरल करते हुए विश्वविद्यालय की परीक्षाओं से जोड़ा जा रहा हैं। जबकि सीसीएसयू की परीक्षाएं अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक 10 अप्रैल से ही आयोजित की जाएगी। दरअसल कोविड-19 संक्रमण बढ़ने के कारण विभिन्न जनपदों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।
जिससे कि कहीं ना कहीं एक बार फिर से छात्र-छात्राओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसी का कुछ लोगों द्वारा फायदा उठाया जा रहा है और अन्य शहर की विश्वविद्यालय की सूचना को सीसीएसयू से जोड़कर दिखाया जा रहा है । वहीं, कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा का कहना है कि सभी छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ही ध्यान दें। परीक्षाओं से जुड़े सभी तथ्य विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।