Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

छपार में लूट करने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: थाना सिविल लाइन पुलिस की गोली पैर में लगने से लूटेरा घायल हो गया। पुलिस ने घायल दो बदमाशों को जिला अस्पताल भेज दिया। बदमाशों की पहचान 18 मई को थाना छपार क्षेत्र में बाइक लुटेरे के रूप में हुई है। दबोचे गए बदमाशों से लूटी गई बाइक भी बरामद हो गई है।

मंगलवार देर रात थाना सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। एएसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एसएससी संजीव सुमन ने जनपद में लूट और दूसरी आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे।

उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बझेडी अंडरपास के समीप कुछ बदमाश अपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस के निर्देशन में बताए गए स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

बताया कि मंगलवार देर रात बझेडी अंडरपास के समीप चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक पर सवार होकर आते हुए नजर आए। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। चालक ने बाइक मोड़ कर फरार होने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा किया तो एक बदमाश ने बाइक से उतर कर फायरिंग कर दी।

जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने दबोच लिया। घायल की पहचान राशिद त्यागी पुत्र शाहिद निवासी सरवट थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर व मोनू मलिक पुत्र सुक्का निवासी सुभाष नगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। दोनों बदमाशों से दो तमंचे और 18 मई को छपार थाना क्षेत्र से लूटी गई एक बाइक बरामद हुई।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: संघर्ष में घायल डूंगरावली के पूर्व प्रधान की उपचार के दौरान मौत

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र के गांव डूंगरावली...

Bijnor News: मंडावली में चोरों के हौसले बुलंद विद्युत पोल से तार चोरी

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: मंडावली थाना क्षेत्र में लगातार हो...

Meerut News: सर्किल रेट बढ़ोत्तरी यानी सरकारी खजाने पर भी बढेगा बोझ

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: इन दिनों सर्किल रेट को लेकर...
spot_imgspot_img