जनवाणी संवाददाता |
हस्तिनापुर: शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती का 65 वा जन्मदिवस कस्बे स्थित अंबेडकर मार्केट में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बसपा कार्यकर्ताओं ने जहां नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में केक काटा वहीं 2022 में बसपा सुप्रीमो को मुख्यमंत्री बनाने की शपथ ली।
बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्म दिवस केे अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार ने दर्जनों बसपा कार्यकर्ताओं और जिला पंचायत सदस्यों के अंबेडकर मार्केट में बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष मायावती का जन्म दिवस केक काटकर धूमधाम से मनाया।
इस नगर पंचायत के चेयरमैन अरुण कुमार ने कहा कि आने वाले 2022 में विधानसभा चुनाव में बसपा को जीत दिलाई जाएगी और बहन मायावती को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा बसपा सुप्रीमों ने अपने कार्यकाल में हस्तिनापुर में गंगा पुल निमार्ण कराये जाने के साथ हजारों गरीब लोगों को डूडा योजना के तहत घरों का तोहफा देने के साथ आईटीआई आदि चैहमुखी विकास कार्य कराये थे। हस्तिनापुर का विकास बसपा सुप्रीमों के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही संभव है।
जन्म दिवस के उपल्क्ष में आयोजित सभा के उपरांत नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार ने कई दलों के कार्यक्रताओं को बसपा में शामिल करने के साथ 2022 में बसपा सुप्रीमों को मुख्यमंत्री बनाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ प्रताप, किशनलाल, मुनीम, सूरजपाल, प्रदीप नागर, राधेश्याम, दुष्यंत नागर, मोनू प्रजापति, डॉक्टर सूरज, चंद्रपाल मिस्त्री, सोनू कश्यप, राहुल, सोहन लाल आदि लोग मौजूद रहे।