Saturday, April 5, 2025
- Advertisement -

CM Yogi: प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,महाकुंभ को लेकर कही ये बात, विपक्ष पर साधा निशाना

जनवाणी ब्यूरो |

यूपी: आज गुरूवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट के अन्य मं​त्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया है। दरअसल, महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ में सबसे बड़े समन्वयित सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने आज पुरस्कार प्राप्त किया।

https://x.com/ANI/status/1895021510550782276 

प्रयागराज आधुनिक सिटी बन गई:सीएम योगी

इस दौरान संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज प्रयागराज आधुनिक सिटी बन गई है। सबने मिलकर बेहतर आयोजन किया है। हर विभाग का आयोजन में सहयोग मिला है। भव्य आयोजन के लिए सभी को बधाई। सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं।

प्रयागराज के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं

आगे सीएम ने कहा कि मैं प्रयागराज के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं – जिन्होंने पिछले दो महीनों से महाकुंभ को अपने घर के आयोजन की तरह लिया। मैं समझ सकता हूं कि शहर की आबादी 20-25 लाख है, और इसलिए जब 5-8 करोड़ लोग एक साथ आए होंगे तो क्या स्थिति रही होगी।

सभी विभाग ने महाकुंभ में भरपूर सहयोग किया

सीएम योगी ने कहा कि, महाकुंभ 2025 पर कहा कि हर विभाग ने अपने स्तर पर इस आयोजन में भरपूर सहयोग किया। आज महाकुंभ के बहाने प्रयागराज एक स्मार्ट सिटी के रूप में चमक रहा है। मैं प्रयागराजवासियों का भी अभिनंदन करूंगा कि उन्होंने पिछले दो महीनों के अंदर बिना किसी संकोच के इस आयोजन को अपने घर का आयोजन माना।

दुनिया में इतना बड़ा समागम कहीं नहीं हुआ

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “दुनिया में कहीं भी इतना बड़ा समागम नहीं हुआ। इसमें 66.30 करोड़ श्रद्धालु शामिल हुए। कोई अपहरण, लूट या ऐसी कोई घटना नहीं हुई। विपक्ष दूरबीन और माइक्रोस्कोप का उपयोग करके भी ऐसी किसी घटना को उजागर नहीं कर सका। विपक्ष ने भ्रम फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। इतना बड़ा आयोजन उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था। मौनी अमावस्या पर आठ करोड़ श्रद्धालु वहां थे, लेकिन विपक्ष लगातार भ्रम फैलाता रहा और असम्मान की भाषा का इस्तेमाल करता रहा।

कहीं और का वीडियो भेजकर प्रयागराज को किया बदनाम

सीएम योगी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ पर कहा कि वे कहीं और का वीडियो दिखाकर प्रयागराज को बदनाम कर रहे थे। उस रात एक दुखद घटना हुई, हम पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति रखते हैं, लेकिन विपक्ष काठमांडू के वीडियो का उपयोग करके और उसे प्रयागराज का बताकर भ्रम फैला रहा था – यही विपक्ष कर रहा था।

लेकिन, भक्तों ने बड़ी संख्या में आकर उन्हें जवाब दिया, उन्होंने विपक्ष को स्पष्ट कर दिया कि वे विपक्ष के बहकावे में नहीं आएंगे और सनातन का झंडा कभी नीचे नहीं झुकेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chaitra Navratri Ashtami 2025: किस दिन रखा जाएगा अष्टमी का व्रत? जानें कन्या पूजन मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: पुलिस सोती रही चोरों ने खंगाली एजेंसी, गैस एजेंसी की तिजोरी से 7 लाख उड़ाए

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र में चोरों...
spot_imgspot_img