- कहा-अब क्यूएस रैंकिंग में होना है शामिल
- कुलपति के साथ 6 सदस्य टीम ने कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात
- योगी आदित्यनाथ ने शोध कार्य पर विशेष ध्यान देने की कही बात
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के नेतृत्व में सोमवार को छह सदस्य टीम ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला तथा उनकी टीम को बधाई दी और कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को नेक ग्रेडिंग में ए प्लस प्लस मिलना बड़ी उपलब्धि है।
यह विश्वविद्यालय ही नहीं उत्तर प्रदेश के लिए भी बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि यह उत्तर प्रदेश का दूसरा ऐसा विश्वविद्यालय है जिसे नेक की सर्वोच्च ग्रेडिंग मिली है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले में विश्वविद्यालय गया था तो वहा का वातावरण देखकर अच्छा लगाइसको बनाए रखना समाज व राष्ट्र हित के लिए कार्य करना विश्वविद्यालय का भी दायित्व है। वहीं, उन्होंने कहा कि शोध के क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण शोध होना चाहिए।
अब विश्वविद्यालय को चाहिए कि प्रदेश में तो सर्वोच्च ग्रेडिंग प्राप्त कर ली है अब देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की गिनती होनी चाहिए। इसको ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय को कार्य करना होगा। शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं में अपार सम्भावनाएं हैं इन्ही संभावनाओं का सदुपयोग करते हुए समाज हित में कार्य करना है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शोध, इनोवेशन, समाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है।
हमें वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान को स्थापित करने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में प्रतिभाग करना होगा। क्यूएस रैंकिंग जैसी रैंकिंग में सम्मिलित होकर अपनी सभी उपलब्धियों, सुविधाओं गतिविधियों को स्पष्ट रूप से इंगित करते हुए उचित स्थान प्राप्त करना होगा। इस मौके पर कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के साथ कुलसचिव धीरेंद्र वर्मा, वरिष्ठ आचार्य प्रो. वाई विमला, वरिष्ठ आचार्य प्रो. मृदुल गुप्ता, डीएसडब्लू प्रो. भूपेंद्र सिंह, प्रो. बीरपाल सिंह मौजूद रहे।