Saturday, September 21, 2024
- Advertisement -

यूपी, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में बारिश से बढ़ी ठिठुरन

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों समेत दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ ही हल्की बारिश हुई। सुबह हुई बारिश के बाद कोहरा तो नहीं रहा, लेकिन ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विभाग ने ठंड में राहत के साथ ही बारिश का भी अनुमान व्यक्त किया था।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर सक्रिय हो गया है। इस वजह से दिल्ली- एनसीआर में बारिश रिकॉर्ड की जा रही है। आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना है। इस वजह से न्यूनतम तापमान के 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की भी संभावना बनी हुई है।

गौरतलब है कि नए साल की सुबह पिछले 15 सालों में 1.1 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडी रही थी। वहीं, दृश्यता का स्तर भी 0 मीटर दर्ज किया गया था इससे पहले 8 जनवरी 2006 को न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस रहा था।

वहीं, अब तक का रिकॉर्ड तापमान जनवरी 1935 में दर्ज किया गया था जबकि पिछले वर्ष जनवरी में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा था। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आगामी 6 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी।

दिल्ली-एनसीआर में ठंड के बीच जोरदार बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अधिकतर इलाकों तथा वेस्ट यूपी के कुछ हिस्सों में आज (रविवार) तड़के से गरज के साथ तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 03 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक राजगढ़, अलवर, दौसा, सोनीपत, दादरी, नोएडा, मेरठ के आस पास, गाजियाबाद, अलीगढ़, बदायूं, मोदीनगर, मथुरा, हाथरस, जिंद, पानीपत, करनाल समेत कई जगहों पर बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार खुर्जा, एटा, किशनगंज, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, आगरा, मथुरा, नोएडा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी।

मौसम विभाग ने कहा था कि साल के पहले सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर में ठंड के बीच बारिश होगी. दिल्ली में साल के पहले दिन जहां कोहरे ने रुलाया तो वहीं दूसरे दिन रिमझिम बारिश हुई और आसमान में बादलों का डेरा रहा। जबकि 6-7 जनवरी तक बारिश और बादलों का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 6 जनवरी तक अभी ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कुछ जगहों पर सोमवार को ओलावृष्टि की भी संभावना है। जिससे दिल्ली में एक बार फिर शीत लहर बढ़ने की उम्मीद है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

फलावदा पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़, दो घायल

कार से बछिया और कटान के औजार बरामद जनवाणी...

कैडर बेस पार्टी में अनुशासन तार-तार, जमकर चले लात-घूंसे

भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट,...

डोप टेस्ट में फंसी शॉटपुट खिलाड़ी

एशियन गेम्स की कांस्य पदक विजेता किरन बालियान...
spot_imgspot_img