Wednesday, August 27, 2025
- Advertisement -

एक फोन कॉल से बुझ गया ‘चिराग’

  • आखिरकार होने वाली दुल्हन ने फोन में ऐसा क्या कह दिया कि युवक ने कर ली आत्महत्या!

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: क्षेत्र के एक गांव स्थित जिस घर में शादी की खुशियां फैली हुई थी। मंगलवार को वहां मातम पसर गया। दो दिन बाद जो युवक दूल्हा बनने जा वाला था, उसको अर्थी पर लेकर जाना पड़ा। शादी से दो दिन पहले ही युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। शादी की मुस्कान चीखों में तब्दील हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने कानूनी कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया। देर शाम गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

कोतवाली क्षेत्र के नानू गांव निवासी सुबोध त्यागी का इकलौता पुत्र 23 वर्षीय चिराग उर्फ गोली ने कंकरखेड़ा में मेडिकल स्टोर खोल रखा है। हाल में उसका हापुड़ के सबली गांव में रिश्ता हुआ था। बीते रविवार को धूमधाम से चिराग की सगाई की गई। दो दिन बाद यानी गुरुवार को युवक की बरात जानी थी। पूरे घर में शादी की खुशियां फैली हुई थी। मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। मगर मंगलवार को सारी खुशिया मातम में बदल गई। सुबह को चिराग उठा और घर से किसी जाने को निकल गया।

इसी बीच रास्ते में उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। घर लौटे युवक की कुछ ही देर बाद हालत बिगड़ गई। यह देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने आनन-फानन में युवक को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मगर परिजनों ने कानूनी कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया। देर शाम गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

दूल्हा बनने की जगह बिछ गई अर्थी

दो दिन बाद जिस युवक को दूल्हा बनना था। जिसके माथे पर सेहरा सजना था। मंगलवार को उसकी अर्थी सज गई। जिस घर में शादी की मुस्कान बिखरी हुई थी। वहां चीख-पुकार मच गई। इकलौते पुत्र की इस तरह मौत से परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

सबकुछ ठीक तो अचानक से क्या हुआ?

परिजनों के अनुसार चिराग को किसी प्रकार की कोई टेंशन नहीं थी। खुशी खुशी सगाई की गई। चिराग अपनी शादी की तैयारी में लगा था। सोमवार की रात वह सही सलामत सोया। मगर मंगलवार दिन निकलते ही अचानक उसको क्या हुआ कि आत्महत्या करने की नौबत आ गई। इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। चिराग के ताऊ अमित प्रधान ने बताया कि सुबह युवक के मोबाइल पर होने वाली दुल्हन का फोन आया था। फोन सुनते ही चिराग तुरंत घर से चला गया था। इसके बाद क्या हुआ। उसने क्यों आत्महत्या की, किसी को नहीं पता।

प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण का आरोप

दौराला: सिवाया गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर आकाश विहान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी टीना विहान परिजनों व ग्रामीणों के साथ दौराला थाने पहुंची और अपहरण का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया। परिजनों ने प्रॉपर्टी डीलर के दो परिचितों को पुलिस के हवाले किया और दोनों पर आरोप लगाए।

टीना विहान ने बताया कि सोमवार को उसके पति आकाश की बुलंदशहर के खेड़ी गांव निवासी व इसके बाद मुजफ्फरनगर निवासी परिचित से फोन पर वार्ता हुई। दोनों ने किसी काम से उन्हें बुलाया था, जिस पर वह लगभग 10 बजे घर से चले गए। बताया कि देर रात तक भी वह घर नहीं लौटे और आकाश का फोन भी स्विच आॅफ आ रहा है। परिजनों ने आकाश के दोनों परिचितों से वार्ता की,

लेकिन उन्होंने कोई भी जानकारी होने से इंकार कर दिया, जिस पर परिजन दोनों को अपने साथ ले आए और ग्रामीणों के साथ दौराला थाने पर अपहरण का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों से वार्ता की और उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। परिजनों ने दोनों परिचितों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी है। वहीं, परिजन अपहरण का मुकदमा दर्ज करा रहे थे,

लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करने की बात कहीं।इस पर परिजन थाना पुलिस को चेतावनी देते हुए लौट आए और आज एसएसपी कार्यालय का घेराव करने की बात कहीं। वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस आकाश की तलाश में जुटी है। अपहरण को लेकर अभी मामला स्पष्ट नहीं है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

CPI में ई-कॉमर्स की एंट्री: अब महंगाई के आंकड़े होंगे और सटीक, Amazon-Flipkart से लिया जाएगा डेटा

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img