जनवाणी संवाददाता |
हल्दौर: नगर व क्षेत्र में एक ही रात में हुई ताबड़तोड़ चोरियों ने पुलिसिया व्यवस्था की पोल खोल दी। बेखौफ चोर चलती विद्युत लाइन का ट्रांसफार्मर गिरा कर उसका तार व तेल भी चोरी करके ले गए जिससे आधा नगर अंधेरे में डूब गया।
रविवार रात्रि बेखौफ चोरो ने सीडी इंटर कालेज के नजदीक स्थित 400 केवी के बिजली के ट्रान्सफार्मर में फाल्ट कर उसका तार व तेल चोरी कर लिया। ट्रासंफार्मर चोरी के चलते आधे शहर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। विभाग के जेई माजिद हुसैन ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मालूम हो की विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते ट्रांसफार्मर के चारो और खड़ी घनी झाड़ियों की बजह से ही चोर व्यस्त मार्ग पर घटना को अंजाम देने में सफल रहे। चोरी में करीब चार लाख का नुकसान बताया गया है।
दूसरी घटना में क्षेत्र के गांव अम्हेड़ा में पुलिस चौकी से पचास कदम की दूरी पर पावटी निवासी चरन वर्मा की ज्वैलरी की दुकान से अज्ञात चोरों दुकान का शटर तोड़ कर दुकान में रखी तिजोरी से लाखों रूपये के सोने चाँदी के आभूषण चोरी कर के गए।
जबकि उसके पास में स्थित गांव निवासी शेर खान पुत्र रफीक अहमद परचून की दुकान के गल्ले से साढ़े चार हजार की नकदी तथा बीड़ी सिगरेट-साबुन-तेल-मेवा आदि सहित करीब पन्द्रह हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए। प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह शीघ्र चोरी की घटनाओं के खुलासे की बात कही है।