- लुधियाना से दरभंगा जा रही थी बस, चालक को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
जनवाणी संवाददाता |
नूरपुर: सोमवार को सुबह पांच बजे नूरपुर बिजनौर मार्ग पर गांव अहीरपुरा के पास लुधियाना से दरभंगा बिहार जा रही मजदूरों से भरी प्राईवेट बस पलटने से दस यात्री घायल हो गये। बताया जाता है कि चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है।
घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलवाकर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।
घायलों में 27 वर्षीय रामभरोसे उसकी पत्नी 22 वर्षीय संगीता निवासी भीकम छपरा देवरिया, ब्रजभान पुत्र अच्छेराम 50 वर्ष निवासी सिरसिया कुशीनगर, राहुल पुत्र शत्रुघ्न 14 वर्ष बजतरा वैशाली, चम्पावती पत्नी लखिन्द्र 62 वर्ष वैशाली, रायचंद पुत्र फूलदेव 28 वर्ष गोपालगंज, दीपक मूलछिया पुत्र लक्ष्मण मूलछिया 21 वर्ष मरौना जिला दिया, राकेश पुत्र माता प्रसाद 22 वर्ष संतकबीरनगर, नीतेश पुत्र रामदेव बिहार शामिल है। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। चिकित्सकों के अनुसार सभी मामूली रुप से घायल थे।