Wednesday, May 14, 2025
- Advertisement -

कानपुर में BJP-SP प्रत्याशियों में झड़प, प्रत्याशी पुत्र के अश्लील फोटो वायरल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। यूपी में नगर निकाय चुनाव में आज गुरूवार को दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है।

कानपुर में BJP-SP प्रत्याशियों में झड़प, प्रत्याशी पुत्र के अश्लील फोटो वायरल

यूपी नगर निकाय चुनाव का आज दूसरा चरण है। कानपुर मंडल के कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरेया, हमीरपुर और महोबा में मतदान शुरू हो चुका है।

फर्रुखाबाद में मतदान केंद्र पर मतदान के बाद वृद्धा की मौत

कायमगंज नगर की सरकार बनाने में बूढे़-जवान सभी ने उत्साह से मतदान किया।मोहल्ला नुनहाई निवासी घासीराम की पत्नी रेशमा (75) देवी कन्या विद्या पीठ मतदान केंद्र पर परिजनों के साथ मतदान करने पहुंची।मतदान करने के बाद वृद्धा बाहर निकलते समय गश खाकर गिर गई।अचानक महिला के गिरने से वहां भगदड़ मच गई।वृद्धा को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

कानपुर में प्रत्याशी पुत्र के अश्लील फोटो वायरल

वार्ड 70 के प्रत्याशी पुत्र के अश्लील फोटो वायरल हो गए हैं। शिवबालक राजपूत के पुत्र सौरभ राजपूत के अश्लील पोस्टर जगह-जगह चस्पा किए गए हैं। पोस्टर में लड़की के साथ अश्लीलता करते हुए दिख रहा है।

भाजपा और सपा प्रत्याशी में झड़प

कानपुर के गुजैनी में भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच कहासुनी के बाद झड़प हो गई। मामले बढ़ता देख भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारी प्रत्याशियों से बातचीत करके मामला सुलझाने में लगे हैं। वहीं, शास्त्री नगर के वार्ड 91 में भी हंगामा हो गया। सूचना पर एसीपी स्वरूप नगर मौके पर पहुंचे है। पुलिस ने एक अधिवक्ता को हिरासत में लिया है। जानकारी दी गई है कि मतदान सुचारु रुप से चल रहा है, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

कन्नौज में सुबह नौ बजे तक 11.64% वोटिंग

नगर पालिका
कन्नौज-11.97 फ़ीसदी
छिबरामऊ-11.50 फ़ीसदी
गुरसहायगंज-12.10 फ़ीसदी

नगर पंचायत
तिर्वागंज-12.25 फ़ीसदी
सिकंदरपुर-11 फ़ीसदी
समधन-9.05 फ़ीसदी
सौरिख-12.25 फ़ीसदी
तालग्राम-12.17 फ़ीसदी

हमीरपुर में सुबह नौ बजे तक वोटिंग प्रतिशत

कुल मतदान प्रतिशत-10.59 फ़ीसदी
नगर पालिका परिषद हमीरपुर- 9.46 फ़ीसदी
नगर पालिका परिषद मौदहा – 10.72 फ़ीसदी
नगर पालिका परिषद राठ – 12.24 फ़ीसदी
नगर पंचायत सुमेरपुर- 9.80 फ़ीसदी
नगर पंचायत कुरारा- 10.17 फ़ीसदी
नगर पंचायत सरीला -9.50 फ़ीसदी
नगर पंचायत गोहांड- 8.91 फ़ीसदी

महोबा में सुबह नौ बजे तक वोटिंग प्रतिशत

नगर पालिका परिषद महोबा -8 फ़ीसदी
नगर पालिका परिषद चरखारी -10 फ़ीसदी
नगर पंचायत खरेला -12 फ़ीसदी
नगर पंचायत कबरई -12 फ़ीसदी
नगर पंचायत कुलपहाड़ -20 फ़ीसदी

कानपुर में भाजपा का एजेंट गिरफ्तार

काकादेव प्रभात पब्लिक स्कूल के मतदान केंद्र में पुलिस ने भाजपा के एजेंट को गिरफ्तार किया है। पोलिंग बूथ के अंदर भाजपा का एजेंट नितिन एक मतदाता उर्मिला सिंह को भाजपा पर वोट डालने के लिए दबाव बना रहा था। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

औरैया की 7 निकायो में 207 मतदेय स्थलों पर मतदान जारी

जिले के सात निकाय क्षेत्र में सुबह सात बजे से जारी है। एक नगर पालिका और छह नगर पंचायतों में 80 अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मैदान में है। इसके साथ ही 104 वार्ड के 526 सभासद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शाम छह बजे के बाद मतपेटियों में कैद हो जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत

जनवाणी संवाददातासहारनपुर: दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन...

Boondi Prasad Recipe: बूंदी से करें हनुमान जी को प्रसन्न, बड़े मंगल पर घर में ऐसे बनाएं भोग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल आज, जानें इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img