Friday, June 21, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsफलावदा में डिवाइडर को लेकर छिड़ी घमासान, मौके पर पहुंचे एसडीएम

फलावदा में डिवाइडर को लेकर छिड़ी घमासान, मौके पर पहुंचे एसडीएम

- Advertisement -
  • सभासदों ने किया विरोध, धरने की दी चेतावानी

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: नगर पंचायत द्वारा बस स्टैंड पर 15वें वित्त से कराए जा रहे डिवाइडर के निर्माण के खिलाफ सभासद लामबंद हो रहे है।उन्होंने बिना प्रस्ताव निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए एसडीएम के समक्ष निर्माण कार्य बंद कराने की मांग उठाई। सुनवाई न होने की दशा में वार्ड सभासद महिला ने धरने की चेतावनी दी है।

बता दें कि नगर पंचायत द्वारा कस्बे में अटल चौक से पुराने बस स्टैंड तक डिवाइडर का निर्माण शुरू कराया गया है।इस निर्माण को लेकर पक्ष विपक्ष में घमसान चल रही है। बोर्ड के कुल 13 सभासदों में अनुराधा तोमर, वकार तनवीर, कादिर, आजाद, साबिर, मिंटू, अफसाना, आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने इस निर्माण के खिलाफ कमिश्नर से शिकायत करके मोर्चा खोल रखा है।

मामले की जांच को शनिवार की शाम फलावदा पहुंचे एसडीएम मवाना अंकित कुमार ने दोनों पक्षों को सुना। सभासदों ने बताया कि निर्माणधीन सड़क और डिवाइडर के कारण हो रही दुर्घटनाओं में दो मौत हो चुकी तथा कई लोग अपनी हड्डी तुड़वा चुके, सड़क की पर्याप्त चौड़ाई न होने के कारण डिवाइडर निर्माण बेमानी है। सभासदों ने एसडीएम को यह भी बताया कि उक्त निर्माण बिना प्रस्ताव पारित हुए कराया जा रहा है।

एसडीएम मवाना अंकित कुमार ने आगामी मंगलवार को ईओ की मौजूदगी में पत्रावली की जांच करने की बात कही है। उधर चेयरमैन अशोक सैनी का कहना है कि उक्त कार्य का प्रस्ताव सर्व सम्मति से बोर्ड की प्रथम बैठक में पास हुआ था, हालांकि 15 वे वित्त के कार्य हेतु सभासदों से प्रस्ताव पारित कराना आवश्यक नहीं। चेयरमैन होने की हैसियत से खुद उन्होंने प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भिजवाया था। सभासदों के आरोप निराधार हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments