- अफसरों को लगायी फटकार, जगह-जगह पानी जमा, मेला क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग पर जतायी नाराजगी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नौचंदी मेला क्षेत्र के औचक निरीक्षण सोमवार को मेला स्थल पहुंची सीडीओ नूपुर गोयल के सामने पटेल मंडप के टॉयलेट व बाथरूम के सफाई इंतजामों की पोल खुल गयी। पटेल मंडप के बाहर गेट के आसपास बालू भरकर जो बाल्टियां आग सरीखे हादसों से बचाव के लिए रखी जाती थीं, वो भी इस बार नहीं रखी गयीं और जो एक आध नजर भी आ रही थी वो खाली थी या फिर टूट गयी थी। इसके अलावा फायर सिलेंडर भी नदारद थे। यहां से सीडीओ नूपुर गोयल विजय द्वारा की ओर चली तो वहां गेट के आसपास गंदगी व पानी भर देखकर वह बुरी तरह नाराज हो गयीं।
उन्होंने इस लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जेई को जमकर लताड़ा। मेला स्थल में उन्होंने एक एक चीज का निरीक्षण किया। उन्हें यहां तमाम खामियां मिलीं। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार अफसरों व स्टाफ को मौके पर ही तलब कर लिया। वहीं, दूसरी ओर सीडीओ की इस कार्रवाई से मेले के दुकानदार बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहाकि सीडीओ की वजह से अब कम से कम यहां का स्टाफ सही तरह से काम तो करेगा। सीडीओ को जगह-जगह गड्ढे पानी भरा हुआ नजर आया।
इसके अलावा मेला क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग को लेकर भी उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए हिदायत दी कि स्ट्रीट डॉग नजर नहीं आने चाहिए। इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा उस सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान बेतरतीब दुकान व झूलों को देखकर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने चेतावनी दी कि कल तक मुझे मेला क्षेत्र में सब कुछ सही चाहिए। पानी के फुहारे भी नहीं चल रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी जिम्मेदार है उसकी रिपोट दें। इस मौके पर भाजपा नेता नरेंद्र राष्ट्रवादी, नासिर सैफी, मेला प्रभारी अतुल चौधरी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे।