जनवाणी संवाददाता |
शामली: नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश कुमार सैनी, राखी यादव एवं परियोजना विश्लेषक चांद खान के नेतृत्व में सफाई मित्रों ने सहयोगी एनजीओ के साथ मिलकर मंगलवार को एसटी तिराहे पर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया। पार्क में सफाई करने के साथ ही महापुरूषों की प्रतिमाओं को साफ कर माल्यार्पण किया गया। वहीं शहर के अन्य पार्कों में लगी महापुरुषों, शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं की साफ सफाई का अभियान आगे भी जारी रहेगा। सभी सफाई मित्रों और वॉलिंटियर्स को अधिशासी अधिकारी ने स्वयं स्वच्छता अपनाने और दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
नगर पालिका परिषद शामली के कर्मचारियों ने मोहल्ला समितियों, आईटीसी मिशन सुनहरा कल के कलेक्टर सुपरवाइजर सुनील कुमार के सहयोग से सफाई संकल्प अभियान चलाया। जिसमें मुख्य रुप से सुपरवाइजर संदीप एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।