- रालोद छात्र संगठन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जनवाणी संवाददाता |
शामली: मंगलवार को रालोद छात्र संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि छात्रों की दीर्घकालीन समस्याओं को सुव्यवस्थित रूप से संबोधित करने के लिए महाविद्यालयों में छात्र नेताओं का आभाव है। महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अधिकारों की पूर्ति एवं महाविद्यालय प्रशासन एवं छात्रों के साममजस्य के लिए छात्र संघों का होना अत्यंत आवश्यक है। छात्र संघ होने से छात्रों के तार्किक दृष्टिकोण एवं नेतृत्व करने की क्षमाओं का विकास होता है, जो मनुष्य के समयक विकास एक आवश्यक पहलु है। पत्र में कहा कि जनपद में महाविद्यालयों में कई वर्षों से छात्र संघ के चुनाव नही कराए जा रहे है जबकि पड़ौसी राज्यों उत्तराखंड, हरियाणा व दिल्ली में भी छात्र संघ के चुनाव हो रहे है।
कुछ महाविद्यलयों में कर्मचारीगण दाखिलों में हिटलरवाद दिखाते हुए समक्ष छात्रों को दाखिलों से वंचित कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से महाविद्यालयों में छात्र संघ के चुनाव प्रक्रिया को बहाल किए जाने की मांग की।
इस अवसर पर हेमंत तोमर, अंश, तालिब, अमन, शुभम शर्मा, सावन मलिक, राजीव, सौरभ चौधरी, विकास आदि मौजूद रहे।