जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के डीजीपी डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान ने मंगलवार को सिपाही से लेकर डीजी रैंक तक के अफससरों के लिए एक प्रतीक चिन्ह लांच किया। अभी तक अलग-अलग रैंक के पुलिस कर्मियों के लिए अलग अलग प्रतीक चिन्ह थे। अब सिपाही व हेड कांस्टेबिल समेत सभी पुलिस कर्मी नेवी ब्लू और लाल रंग में डिजाइन किया गया इनसाइनिया (प्रतीक चिह्न) लगाएंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस का चिन्ह सब इंस्पेक्टर या उसके ऊपर की रैंक के अफसर धारण करते थे। डीजीपी की ओर से लांच किया गया प्रतीक चिन्ह सभी पुलिस कर्मियों को अपनी वर्दी पर दाहिने ओर नेमप्लेट के ऊपर लगाना होगा।
डीजीपी मुख्यालय पर आयोजित एक समारोह में प्रतीक चिह्न रिलीज किया गया। इस मौके पर डीजी जेल आनंद कुमार, डीजी एसआईटी रेणुका मिश्रा, डीजी होमगार्ड बीके मौर्या, डीजी पावर कार्पोरेशन एसएन सावत, डीजी फायर सर्विस अविनाश चन्द्रा, डीजी प्रशिक्षण डा. संजय एम तरडे, एडीजी क्राइम एमके बशाल, एडीजी यातायात अनुपम कुलश्रेष्ठ, आईजी कानून व्यवस्था डा. संजीव गुप्ता, एसपी यातायात अष्टभुजा सिंह, एएसपी श्वेता श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक सौम्या पांडेय, निरीक्षक सच्चिदानन्द राय, उप निरीक्षक नजर अब्बास, मुख्य आरक्षी शशांक बाबू शुक्ला और महिला आरक्षी पूजा कार्की को प्रतीक चिन्ह लगाया गया।