जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के समक्ष पेश होना है। सीबीआई के सामने पेश होने से पहले केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने (सीबीआई) मुझे आज बुलाया है और मैं निश्चित तौर पर जाऊंगा। वे बहुत शक्तिशाली हैं, वे किसी को भी जेल भेज सकते हैं।
#WATCH | They (CBI) have called me today and I will definitely go. They are very powerful, they can send anyone to jail. If BJP has ordered CBI to arrest me, then CBI will obviously follow their instructions: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/EoYsWjAESA
— ANI (@ANI) April 16, 2023
केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर बीजेपी ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया है, तो निश्चित रूप से सीबीआई उनके निर्देशों का पालन करेगी। उन्होने कहा कि भाजपा कहती हैं कि मैं भ्रष्ट हूं। मैं आयकर विभाग में कमिश्नर था, चाहता तो करोड़ों कमा सकता था। अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1