जनवाणी ब्यूरो |
उत्तराखंड: बीती रात देहरादून से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, देर रात देहरादून पुलिस महिला को गोली मारने वाले आरोपी की तलाश करते हुए मसूरी में होटलों में चेकिंग कर रही थी। तभी आरोपी ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें देहरादून के रायपुर थाने के सब इंस्पेक्टर मिथुन पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। और अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसके बाद सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने एसएसपी को घायल पुलिसकर्मी के बेहतर इलाज और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मीडिया से बात करते हुए देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया की अपराधी के पास से दो पिस्तौल और मैगजीन बरामद की गई हैं।