जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में जनसभा करने के लिए आएंगे। सीएम योगी जिमखाना मैदान में आएंगे। जानकारी मिली है कि सीएम एक दिन में चार जिलों में जनसभा करेंगे।
सीएम योगी सबसे पहले हापुड़ में जनसभा करेंगे। इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से मेरठ पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से जिमखाना मैदान जाएंगे। मेरठ में सभा के बाद वे बुलंदशहर में जनसभा करेंगे। यहां के बाद शाम को चार बजे गाजियाबाद में जनसभा होगी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बृहस्पतिवार को दिनभर तैयारी चलती रहीं। जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री की जनसभा में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए चार जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है। महिला उद्यान बच्चा पार्क में वीआईपी, सासंद-विधायक के वाहनों की पार्किंग बनाई गई है।
पीएल शर्मा स्मारक में चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी। इसके अलावा जीआईसी में बस और चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी। चौथी पार्किंग होप अस्पताल के सामने त्यागी हॉस्टल में बनाई गई है, यहां पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।
बच्चा पार्क चौराहा से जिमखाना मैदान कार्यक्रम स्थल की कोई भी वाहन नहीं जाएगा। आबकारी चौराहा से जिमखाना मैदान कर तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। बुढ़ाना गेट चौकी से जिमखाना की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। फिल्मीस्तान कट से मैदान की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। हापुड़ रोड पर यातायात जारी रहेगा।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1