जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह बयान हाल ही में हुए जहरीले कफ सिरप कांड पर था। इस घटना में कई लोगों की मौत हुई थी, क्योंकि कुछ कफ सिरप में जहरीले तत्व पाए गए थे। मुख्यमंत्री ने यह साफ किया कि मामले की जांच जारी है और यूपी पुलिस और एसटीएफ ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि जो भी अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं, उनके संबंध समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं से सामने आए हैं। यह एक गंभीर आरोप है, और योगी जी ने कहा कि जांच जारी है और जैसे-जैसे जांच की रिपोर्ट सामने आएगी, वैसे-वैसे सारे तथ्यों का खुलासा होगा, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि सपा के लोग ये मुद्दा सदन की कार्यवाही के दौरान उठाएंगे तो उन्हें वहां पर जवाब दिया जाएगा और अगर बाहर इस पर सवाल करेंगे तो उसका भी जवाब दिया जाएगा। सपा का माफियाओं से संबंध तो जगजाहिर हैं। इस पूरे मामले की जांच राज्यस्तरीय एसआईटी कार्य कर रही है। इसमें यूपी पुलिस, एफएसडीए से जुड़े अधिकारी मौजूद हैं। किन-किन लोगों को इसमें धन गया है ये सारी बातें जांच में सामने आ जाएंगी।
उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनके बारे में यही कहूंगा कि- “यही कसूर मैं बार बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा।” उन्होंने कहा कि इन माफियाओं के साथ उनकी भी फोटो है। जांच में सब सामने आ जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से सदन की कार्यवाही शुरू हो रही है। 24 जनवरी को हमारे राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम पर चर्चा का आयोजन किया जाएगा। 24 जनवरी को यूपी का स्थापना दिवस भी है। हमने सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों से चर्चा के लिए अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए और हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। सदन की कार्यवाही के पहले दिन नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय सहित सभी दलों के नेताओं ने स्वर्गीय सपा विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर समाज में दिये गए उनके योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।



