जनवाणी संवाददाता |
नगीना: शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी व एसडीएम और तहसील कर्मियों व पुलिसकर्मियों को कोविड-19 का टीकाकरण कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर नवीन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पुलिसकर्मी व तहसील कर्मियों का वैक्सीनेशन किया गया सुबह सवेरे से ही वैक्सीनेशन शुरू होकर शाम 5:00 बजे संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सबसे पहले एसडीएम घनश्याम वर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर टीकाकरण कराया तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए सीएचसी भेजा। पुलिस व प्रशासन की भूमिका कोराना काल में भी फ्रंट पर पड़ रही है उन्होंने फ्रंट लाइन पर रहकर कार्य किया है इसलिए पुलिस कर्मियों को पहले टीकाकरण करा कर सरकार का निर्णय उनके मनोबल को बढ़ाएगा।