जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: बन्नू मियां कॉलोनी में बुधवार शाम को कोचिंग संचालक को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए। लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंकित शर्मा पुत्र जितेंद्र शर्मा बन्नूमियां कॉलोनी तेज बिहार में कोचिंग चलाते हैं। बुधवार शाम के समय वह बच्चों को कोचिंग में पढ़ाई करा रहे थे। अंकित शर्मा के कोचिंग के निकट आवास त्यागी का मकान है। बताया गया बाइक पर सवार होकर तीन युवक उसके घर पर पहुंचे और फायरिंग कर रहे थे।
इसी दौरान अंकित शर्मा कोचिंग सेंटर से बाहर निकले और वह हमलावर को देख रहे थे। इसी दौरान एक गोली अंकित शर्मा के पेट में लग गयी। जिससे वह गंभीर होकर वहीं गिर पड़े। आरोपी युवक वहां से फरार हो गये। लोगों ने घायल अंकित शर्मा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।