Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी: मैच ड्रा कराने में हैदराबाद कामयाब

  • यूपी की जीत में दीवार बनी प्रत्युष और अमन के बीच 124 रन की साझेदारी
  • फॉलोऑन के बाद संभाली हैदराबाद टीम के सामने यूपी के आठ गेंदबाज हुए फेल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी श्रृंखला के अंतर्गत फॉलोऑन खेलने उतरी हैदराबाद की टीम मैच ड्रा करने में कामयाब रही। उत्तर प्रदेश टीम और जीत के बीच एम प्रत्यूष और अमन राव दीवार बनकर खड़े हो गए। हालांकि उत्तर प्रदेश की टीम ने विकेट लेने के लिए अपने आठ गेंदबाजों को आजमा कर भी देखा। लेकिन विपराज निगम के अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सका। इसके बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। पहली पारी की बढ़त के आधार पर उत्तर प्रदेश टीम को तीन अंक और हैदराबाद को एक अंक दिया गया है।

सीके नायडू ट्रॉफी श्रृंखला के दौरान चार फरवरी से यह चार दिवसीय मैच भामाशाह क्रिकेट मैदान में आयोजित किया गया। जिसका पहला डेढ़ दिन खराब मौसम की भेंट चढ़ गया। मैदान में नमी को भांपते हुए हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर यूपी को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। यूपी अंडर-23 टीम ने 372 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम के सभी बल्लेबाज 162 रन पर ढेर हो गए।

210 रन से पिछड़ने के कारण हैदराबाद की टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। मंगलवार को चौथे और अंतिम दिन हैदराबाद के बल्लेबाज नीतीश रेड्डी और एम प्रत्यूष ने एक-एक गेंद को संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों ने यूपी के गेंदबाजों को खूब छकाया। 35 में ओवर की चौथी बॉल पर विपराज निगम ने नितीश रेड्डी को आउट करके चौथे और आखिरी दिन का एकमात्र विकेट हासिल किया। उसे समय नीतीश रेड्डी 116 गेंद खेलकर 34 रन बना चुके थे।

13 3

नीतीश रेड्डी के बाद एम प्रत्यूष का साथ देने के लिए अमन राव मैदान में आए दोनों ने मिलकर 124 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान एम प्रत्यूष ने 201 गेंद खेलकर 103 रन की शतकीय पारी खेली। जबकि अमन राव ने 110 गेंद खेल कर 69 रन बनाए। हैदराबाद की टीम का अंतिम स्कोर पहली पारी 162 और दूसरी पारी एक विकेट पर 218 रन रही। मैच का कोई नतीजा ने निकलते देखा रेफरी ने दोनों टीमों के कप्तानों से बातचीत करते हुए मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया पहली पारी में 210 रन की बढ़त देकर हैदराबाद टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर करने के आधार पर यूपी टीम को तीन अंक मिले। जबकि हैदराबाद को एक अंक से ही संतोष करना पड़ा।

आठ गेंदबाजों का चक्रव्यूह भी हुआ विफल

फॉलोऑन खेलने के लिए उतरी हैदराबाद की टीम के लिए एम प्रत्युष और अमन राव दिन भर ढाल बन रहे। जिनको आउट करने के लिए पहली पारी में हैदराबाद के चार विकेट लेने वाले यूपी के कप्तान कृतज्ञ केके सिंह, प्रशांत वीर, विपराज निगम, कुणाल त्यागी, वैभव चौधरी, हर्ष त्यागी, ऋतुराज और स्वास्तिक चिकारा ने अपनी गेंदबाजी के सभी हुनर आजमाए। इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करने के लिए गेंदबाजों के साथ-साथ फील्डिंग में बार-बार परिवर्तन भी किया गया। लेकिन बल्लेबाजों को आउट करने को लेकर यूपी की हर रणनीति को हैदराबाद के बल्लेबाजों ने विफल कर दिया।

दिनभर चले चौथे और अंतिम दिन के खेल में एक मात्र विकेट विपराज निगम को ही मिल सका। इसके अलावा कोई भी गेंदबाज किसी भी बल्लेबाज को आउट करना तो दूर, परेशान तक नहीं कर सका। जिसका नतीजा यह रहा कि हैदराबाद की टीम मैच को ड्रा करने में कामयाब रही।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img