Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutस्थापना दिवस पर बिखरे उल्लास के रंग

स्थापना दिवस पर बिखरे उल्लास के रंग

- Advertisement -
  • महात्मा विदुर की धरती पर दैनिक जनवाणी का 12वां स्थापना दिवस बना साक्षी

  • राजनीतिक, शिक्षाविद् और स्वास्थ्य से जुड़े कई दिग्गज हुए शामिल

जनवाणी संवाददाता |

बिजनौर: महात्मा विदुर की प्राचीन धरती आज गुरुवार को ‘दैनिक जनवाणी’ के 12वें स्थापना दिवस की साक्षी बनी। महाभारत का इतिहास बिजनौर के कण-कण में बसा है। ऐसे में ‘जनवाणी’ का स्थापना दिवस उल्लास के रंग में सरोबार दिखा।

गॉडविन ग्रुप के निदेशक भूपेन्द्र सिंह बाजवा, बतौर विशिष्ट अतिथि एवं भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने अतिथियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मोहित बेनीवाल ने कहा कि ‘जनवाणी’ निष्पक्ष पत्रकारिता का आइना है, तभी तो पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है।

प्रतिस्पर्धा के इस दौर में ‘जनवाणी’ ने प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में अलग स्थान बनाया है। जनवाणी के इस कार्यक्रम में प्रशासनिक, राजनीतिक दिग्गजों ने भी शिरकत की। हर किसी ने इस दौर में पत्रकारिता को जिंदा रखने की ‘जनवाणी’ को एक मिसाल बताया।

आज गुरुवार को कार्यक्रम नगर के काकरान वाटिका मंडप में आयोजत किया गया। मुख्य अतिथि एवं गॉडविन ग्रुप के निदेशक भूपेंद्र सिंह बाजवा, गॉडविन ग्रुप के निदेशक तनवीर सिंह बाजवा, समूह संपादक यशपाल सिंह, सिटी इंचार्ज रामबोल तोमर, विशिष्ठ अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, एडीएम (प्रशासन) विनय कुमार, जिला पंचायत के एएमए डॉ. श्याम बहादुर शर्मा सहित कई नगर पालिका अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख और शिक्षाविद् एवं डाक्टर मौजूद रहे। कार्यक्रम में दिल्ली के से गायकों ने अपनी प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन गुलशन गुप्ता ने किया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में भाजपा के सीनियर नेता सीताराम राणा, बीपीएस के प्रबंधक महेंद्र सिंह, कांशीपुर के बिजेंद्र चौहान, ब्लाक प्रमुख नूरपुर आकांक्षा चौहान, नपा बिजनौर चेयरमैन इंदिरा सिंह, भाजपा नेता प्रिंस चौधरी की माता सत्यवती, स्योहारा से डॉ. जानिब हाशमी, सुमन चौधरी, विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा, रामा कालेज के डारेक्टर रोहत चौधरी, विवेक कालेज के कोआॅर्डिनेटर डॉ. हितेश शर्मा, एवीआई से डायरेक्टर योगेश शर्मा, एमडी कालेज के प्रबंधक डॉ. विदित चौधरी और कृष्णा कालेज से गोपाल सहित कई दिग्गज स्थापना दिवस समारोह में शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments