जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: मंडी समिति रोड़ पर कुछ लोगों के विरोध के कारण रोका गया स्मार्ट सिटी का कार्य आज निगम अधिकारियों ने शुरु कराया। मानकमऊ में करीब एक दर्जन दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण भी हटाया गया। इसके अलावा स्मार्ट रोड के फुटपाथ को क्षतिग्रस्त करने वाले एक व्यक्ति पर भी पांच हजार का जुर्माना लगाया गया।
अपर नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने मंडी समिति रोड़ पर रोके गए कार्य को आज शुरु करा दिया। कुछ लोगों के विरोध के कारण वहां कार्य रुका हुआ था। इसके अतिरिक्त अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में अतिक्रमण रोधी दस्ते ने मानकमऊ में करीब एक दर्जन दुकानदारों द्वारा नाले पर किये गए अतिक्रमण को भी हटवा दिया।
प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने बताया कि उक्त दुकानदारों को कई बार चेतावनी दी गयी और करीब चार महीना पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन दुकानदारों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। इस पर आज कार्रवाई करते हुए नाले पर किये गए अतिक्रमण को हटा दिया गया।
इसके अतिरिक्त कल्पना सिनेमा पुल के बायी ओर मेला गुघाल की ओर जाने वाली स्मार्ट रोड़ पर बनाये गए फुटपाथ को क्षतिग्रस्त करने वाले व्यक्ति पर भी पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उल्लेखनीय है कि गत दिवस नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के निरीक्षण के दौरान पाया था कि एक भवन के निर्माण का सारा मलवा स्मार्ट फुटपाथ पर डालकर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
इस पर उन्होंने निर्माणाधीन भवन के बाहर रखी सारी ईंटें जब्त करने और जुर्माना लगाने के निर्देश दिए थे। उन्हीं आदेशों के अनुपालन में निगम अधिकारियों ने उक्त भवन स्वामी पर पांच हजार का जुर्माना लगाते हुए आज शाम तक सारा मलवा उठाने का समय दिया और चेतावनी दी कि यदि मलवा न उठाया गया तो भारी जुर्माना लगाया जायेगा।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1