कपिल शर्मा के मशहूर ‘द कपिल शर्मा शो’ (2016-2017) में बुआ और दादी के किरदार में लोगों को हंसाने वाले टीवी एक्टर और कॉमेडियन अली असगर ने एक लंबे ब्रेक के बाद पिछले बरस फिर से टीवी पर वापसी की। पिछले साल शुरू हुए टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नए किस्से’ (2024) में अली असगर स्टैंड अप कॉमेडियन हरीश खन्ना के कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं। अली असगर एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं। चाहे फिल्में हों या फिर टीवी सीरियल, लोग कई सालों से उन पर अपना प्यार बरसाते आ रहे हैं।
कॉमेडी शो ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नए किस्से’ (2024) के इस किरदार को निभाने के लिए अली ने अपने स्वयं के अनुभवों से प्रेरणा ली है। टीवी शो ‘एक दो तीन चार’ (1987) से एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाले अली असगर ने ‘नीव’ (1990) ‘कार्तव्य’ (1999) ‘कहानी घर घर की’ (2000-2008) ‘कुटुंब’ (2001-2003) और ‘कभी खुशी कभी धूम’ (2004) जैसे काफी टीवी शो किए। स्टार प्लस के टीवी शो ‘कहानी घर घर की’ (2000-2008) में कमल अग्रवाल और सब टीवी के शो ‘एफ.आई.आर.’ (2009-2011) में इंस्पेक्टर राज आर्यन के रूप में अली असगर के काम को हर किसी ने खूब पसंद किया ।
लेकिन अली को असल पहचान ‘कॉमेडी सर्कस’ (2007-2013) ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ (2013-2016) ‘द कपिल शर्मा शो’ (2016-2017) और ‘मूवी मस्ती विथ मनीष पॉल’ (2019) जैसे कॉमेडी शोज से ही मिली। कपिल शर्मा के साथ अली की बॉंडिंग कुछ ऐसी बनी कि वह उनके कॉमेडी शो में फीमेल रोल्स निभाने वाले कॉमेडियन के रूप में मशहूर हो गए। लेकिन जब बार बार एक ही तरह के किरदार निभाकर अली असगर बोर हो गए, उन्होंने कपिल का शो छोड़ दिया और फिर एफ.आई.आर. (2009-2011) और ‘जीनी और जूजू’ (2012-2014) जैसे शोज किए। ढेर सारे टीवी शोज में स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में पहचान बना चुके एक्टर अली असगर ने काफी सारी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा उन्होंने मराठी फिल्म ‘नवरा माजा नवसाचा’ (2005) ‘आइडियाची कल्पना’ (2010) को डायरेक्ट भी किया है। पिछले साल वे मराठी फिल्म ‘नवरा माजा नवसाचा 2’ (2024) में एक विशेष किरदार में नजर आए थे।