Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया जांचने पहुंचे कमिश्नर लोकेश एम

शामली कलक्ट्रेट में संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

शामली: सहारनपुर मंडल के आयुक्त लोकेश एम ने कलक्ट्रेट पहुंचकर निकाय चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

बुधवार दोपहर में करीब 12 बजे शामली कलक्ट्रेट पहुंचे कमिश्नर डाक्टर लोकेश एम ने नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया।

कमश्निर ने कलक्ट्रेट स्थित शामली तहसील के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत थानाभवन, जलालाबाद, बनत और एलम में अध्यक्ष तथा वार्ड सदस्य के पद के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। कमिशनर ने जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र सिंह से नामांकन प्रक्रिया की जानकारी ली।

जिस पर जिला निर्वांचन अधिकारी ने बताया की नगर पंचायत थानाभवन के नामांकन कक्ष में अभी तक चार नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है जबकि अन्य नगर निकाय में प्रक्रिया जारी है। मंडलायुक्त ने निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का पालन करते हुए समय से नामांकन पत्रों की बिक्री और जमा किए जाने के दिशा निर्देश दिए है।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी शामली उद्भव त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर प्रतीक्षा सिंह आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बच्चों के साथ दुर्व्यवहार

चंद्र प्रभा सूद बड़ी कक्षाओं के बच्चे अक्सर ही छोटे...
spot_imgspot_img