Thursday, January 2, 2025
- Advertisement -

दीक्षांत समारोह के लिए बनाईं कमेटी, जल्द जारी करें रिजल्ट

  • 15 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए कुलपति ने की बैठक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 15 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार को कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि कोर्सों के रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित कराएं जाए। ताकि टॉपर्स की लिस्ट बनाने का कार्य शुरू किया जा सके। दीक्षांत समारोह के लिए सभी कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंप दी गई है। दीक्षांत से पहले इस बार होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर भी कुलपति ने बात की।

इस बार ऐतिहासिक होगा कृषि विवि का 15वां दीक्षांत समारोह

मोदीपुरम: सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में 16 दिसंबर को 15वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। समारोह इस बार ऐतिहासिक होगा। समारोह की तैयारी शुरु कर दी है। विवि के कुलपति ने समारोह की तैयारियों को लेकर कमेटी भी गठित कर दी है। इस बार सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए विवि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की जा रही है।

समारोह में उत्तर प्रदेश की महामहिम आनंदी बेन पटेल शामिल होगी। हालांकि अभी समारोह में कितने छात्रों को मेडल मिलेगें और कितने छात्रों को डिग्रियां दी जाएगी। यह तय अभी नहीं हुआ है। इसके लिए जल्द तय किया जाएगा। कृषि विवि के कुलपति प्रो. केके सिंह ने कहा कि इस बार समारोह को ऐतिहासिक रूप दिया जाएगा। समारोह गांधी हाल में आयोजित होगा। समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शामिल होगी। यह विवि का 15वां दीक्षांत समारोह होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

वी वन फाउंडेशन ने नव वर्ष पर सफाई और शिक्षा की परिचर्चा

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: एक तरफ जहां पूरा विश्व...

मेरठ की बेटी अन्नू रानी और पैरा खिलाड़ी प्रीति पाल को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...
spot_imgspot_img