अभिभावक समिति को हकीकतनगर जाकर दिया समर्थन
वरिष्ठ संवाददाता |
सहारनपुर: हकीकत नगर स्थित रामलीला मैदान में फीसमाफी को लेकर धरने पर बैठी अभिभावक समिति को श्री साईं परिवार समिति ने अपना समर्थन दिया और कहा कि ये लड़ाई अंजाम तक पहुंचाई जाएगी। इसके लिए कोई भी कुर्बानी देनी पड़ी तो समिति के पदाधिकारी पीछे नहीं हटेंगे।
बता दें कि पब्लिक स्कूलों में फीस माफी नहीं की जा रही। इसी को लेकर पिछले 35 दिनों से अभिभावक समिति हकीकतनगर में धरना दे रही है। तमाम लोगों का समिति को समर्थन मिल रहा है।
इसी कड़ी में मंगलवार को श्री साईं परिवार समिति के अध्यक्ष सौरव बब्बर अपने पदाधिकारियों के साथ अभिभावक समिति को समर्थन देने पहुंचे। समिति के अध्यक्ष संजय वालिया व उपाध्यक्ष राजू सुखीजा जी के नेतृत्व में हो रहे धरना-प्रदर्शन पर बब्बर ने सहमति जताई।
सौरव बब्बर ने यहां कहा कि स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर जबरन दबाव बनाया जा रहा है। लॉकडाउन के चलते पूरे देश की अर्थव्यवस्था सही नहीं है। बच्चे स्कूल नहीं जा रहे तो फीस देने का कोई मतलब नहीं बनता। इसके लिए सरकार से निवेदन किया गया है कि वह इस पर कोई ठोस कदम उठाए।
श्री साईं परिवार समिति ने धरना स्थल पर पहुंचकर अभिभावक व जन कल्याण हेतु जोरदार आवाज उठाने का भी आह्वान किया। सौरव बब्बर के साथ गौरव गांधी, वासु, रोशन, शिवम सैनी, राजकुमार, दिलीप शर्मा, रिंकू बत्रा व अनमोल राजपूत आदि मौजूद रहे।