- लक्सर और रुड़की मैं तैनात जेई की हेरा फेरी से विकास कार्य ठप्प!
जनवाणी संवाददाता |
लक्सर/हरिद्वार: यूं तो अधिकांश सरकारी महकमों में कार्यरत अवर अभियंता ज्यादातर कमीशन बाजी और हेराफेरी के जुगाड़ में लगे रहते हैं। लेकिन, रुड़की नगर निगम का एक अवर अभियंता दर्जनों ठेकेदारों के साथ पूरे दिन एसी दफ्तर में घिरे रहते हैं और ठेकेदारों का जमवाड़ा जेई साहब के यहां लगा रहता है।
जबकि इनके पास लक्सर नगर पालिका का भी जिम्मा है। वहां भी इनका यही हाल है। निगम के महापौर और विभागीय अधिकारियों को जेई से काफी लालच है। जिससे उनका कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। कलेक्टर से ऐसे जेई की क्षेत्र के लोगों ने शिकायत भी की है और पूरे मामले की जांच की मांग की है।
रुड़की नगर निगम में तैनात एक अवर अभियंता के कार्यशैली से शहर का विकास कार्य पूर्ण तरीके से ठप हो गया है।
निगम सूत्रों का कहना है कि यह अवर अभियंता सालों से हरिद्वार जनपद में ही तैनात हैं।क्योंकि, उन्हें हरिद्वार जिले के रुड़की और लक्सर में अच्छी खासी खीर खाने को मिल रही है। जिससे अफसर भी उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। उधर, क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की शिकायत की है।
बता दें कि लक्सर नगर पालिका में भी जेई साहब द्वारा अपना जुगाड़ बिठा लिया गया है। इस मामले में भी पालिका के अधिशासी अधिकारी की संलिप्तता बताई जा रही है।