- पीड़ितों की शिकायत के बावजूद नहीं होती कार्रवाई
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जिले में अधिकांश राशन की दुकानों पर डीलरों द्वारा घटतौली की जा रही है। जिसकी शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पर लगातार की जा रही है। लेकिन शिकायत के बाद भी राशन डीलरों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस बाबत पूर्ति विभाग के आला अफसर मौन साधे हुए हैं।
महानगर के अलावा जिले की अधिकांश राशन की दुकानों पर राशन डीलरों द्वारा राशन देने में काफी अनियमितताएं बरती जा रही है। जिनमें प्रमुख रुप से सरधना, मवाना, रोहटा, सरुरपुर और जानी क्षेत्रों से लगातार राशन की घटतौली की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा पूर्ति कार्यालय पर की जा रही हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि जिला पूर्ति कार्यालय पर शिकायतों की कोई रिसीव कॉपी नहीं दी जा रही है और न ही शिकायतों के निस्तारण करने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जा रहे है।
उपभोक्ताओं ने बताया कि पूर्ति विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से राशन डीलर गरीबों के राशन पर डांका डाल रहे हैं जिसके चलते उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। उधर ये बात भी प्रकाश में आ रही है कि अधिकांश राशन डीलरों द्वारा पॉश मशीन पर उपभोक्ताओं का अंगूठा लगवाकर केवल पर्ची हाथ में थमा दी जाती है। राशन लेने के लिए उपभोक्ताओं को राशन डीलरों के यहां चक्कर काटने पडते हैं।
अंंगूठा लगवाने के एक या दो दिन बाद राशन देने के लिए लाउडस्पीकर से ऐलान कराया जाता है। जिसमें कुछ उपभोक्ता समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण राशन से वंचित रह जाते हैं। वहीं इस बारे में जब जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह से वार्ता करने के लिए उनके सीयूजी नम्बर पर काल की गई तो कई बार फोन करने पर भी उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
खाद पर ओवर रेट जारी, किसान परेशान
मेरठ: रोहटा रोड़ पर उर्वरक डीलरों द्वारा किसानों से खाद-डाई पर ओवर रेट वसूले जा रहे हैं। जिसमें कस्बा खिवाई, कैथवाड़ी, रोहटा, पूठखास स्थित उर्वरक डीलरों द्वारा यूरिया के एक बैग पर 20 से 30 रुपये और डाई के एक बैग पर 10 से 20 रुपये मुल्य से अधिक लिए जा रहे हैं।
इस बाबत कई बार किसानों द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों को शिकायत की जा रही है। शिकायत के बाद भी उर्वरक डीलरों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते किसान ओवर रेट पर खाद व डाई खरीदने को मजबूर हैं। किसानों ने समस्या क ा समाधान कराने की मांग की है।
शराब बंदी में आबकारी की छापेमारी में 17 लीटर देशी शराब बरामद
मेरठ: उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार सोमवार को जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में गांधी जयंती पर शराब की दुकानों की बंदी के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर नियंत्रण के लिए आबकारी टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी व दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें आबकारी टीम को लगभग 17 लीटर देशी शराब बरामद हुई। इस दौरान शराब के अवैध कारोबरियों में हड़कंप मचा रहा।
जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को आबकारी निरीक्षक सेक्टर एक द्वारा अधीनस्थ स्टाफ के साथ अपराध निरोधक क्षेत्र के माधवपुरम, नूरनगर और लिसाड़ी आदि के संदिग्ध स्थलों व घरों में छापेमारी व दबिश की कार्रवाई की गई। दबिश के दौरान मोहल्ला लिसाड़ी, थाना लिसाड़ी गेट में एक घर से कुल 10.4 लीटर देशी मदिरा बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग दर्ज किया गया।
उधर, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो द्वारा अधिनस्थ स्टाफ के साथ अपराध निरोधक क्षेत्र में बहसूमा, हस्तिनापुर और मवाना आदि के संदिग्ध स्थलों और घरों में छापेमारी व दबिश की कार्रवाई की गई। दबिश के दौरान थाना बहसूमा में ग्राम बटावली में रामपाल के घर से कुल 7.6 लीटर देशी मदिरा बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा में अभियोग दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आबकारी टीम द्वारा शराब की दुकानों के आसपास सघन खोजबीन एवं तलाशी की कार्रवाई करते हुए शराब व बीयर की दुकानों का पूर्ण रूप से बंद होना सुनिश्चित किया गया।