- पुरानी रंजिश को लेकर मेला देखने आए युवकों पर किया था जानलेवा हमला
जनवाणी संवाददाता |
शामली: थानाभवन में पुरानी रंजिश को लेकर मेला देखने आए दो युवकों पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें दोनों गंभीर घायल हो गए। एक घायल का मेरठ में उपचार चल रहा है। थाने में तहरीर के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर पीडितों ने एसपी से गुहार लगाई है।
थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव कादरगढ के दर्जनों लोगों ने एसपी आफिस शामली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि करीब एक साल पहले समुदाय विशेष के कुछ लडकों ने उनकी लडकियों के साथ छेडछाड की थी। जिसमें विरोध करने पर जानलेवा हमला किया था। बाद में मौजिज लोगों के बीच आरोपी समुदाय विशेष के युवकों ने माफी मांग ली थी जिसमें समझौता हो गया था।
अब फिर से उसी रंजिश को लेकर 30 सितंबर को गांव निवासी उज्जवल और विनय थानाभवन में मेला देखने आए थे। आरोप है कि पूर्व की रंजिश में चांद और उसके साथियों ने दोनों युवकों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।
उज्जवल का मुजफ्फरनगर और विनय का मेरठ में उपचार चल रहा है। थानाभवन थाने में तहरीर दी गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीडितों ने एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।