Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutदाह संस्कार को लेकर चिंतित नगर पंचायत ने बुलाई मीटिंग

दाह संस्कार को लेकर चिंतित नगर पंचायत ने बुलाई मीटिंग

- Advertisement -
  • चेयरमैन व ईओ बोले, शव पानी में न करें प्रवाहित

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: नगरीय निकायों में हो रही मृत्यु के पश्चात अंतिम संस्कार परंपरागत तरीके से कराए जाने को लेकर चिंतित हुई स्थानीय नगर पंचायत ने बैठक बुलाकर विचार विमर्श किया। बैठक में व्यवस्था के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु एक समिति का गठन किया गया।

स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन अब्दुस समद व ईओ सुश्री नीतू सिंह द्वारा सोमवार को बुलाई गई बैठक में मृत्यु उपरांत शव पानी में प्रवाहित किए जाने पर चिंता व्यक्त की गई। चेयरमैन अब्दुस समद ने कहा कि पर्यावरण हित में शवों का अंतिम संस्कार परंपरा के अनुसार ही किया जाए।

शवों जल में प्रवाहित न करें न जल समाधि दें। उपर्युक्त व्यवस्था के क्रियान्वयन हेतु एक समिति बनाई गई। ईओ नीतू सिंह ने बताया क संक्रमण पुनः बढ़ने के मद्देनजर उनकी निगरानी में प्रतिदिन विशेष सफाई व सैनिटाईजेशन का कार्य कराया जा रहा है।

बैठक में चेयरमैन तथा ईओ के अलावा सभासद सविता, जिला योजना समिति के सदस्य एवं सभासद दयाचन्द, सीमा, श्रीदेवी, अकरम तथा स्वास्थ्य विभाग से डा0 जतिन भी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments