Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorइम्पीरियल स्कूल के एमडी का पुत्र रोहन भारतीय सेना में शामिल

इम्पीरियल स्कूल के एमडी का पुत्र रोहन भारतीय सेना में शामिल

- Advertisement -
  • बड़ा बेटा व उनकी पत्नी भी आर्मी में दे रही सेवाएं

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: इम्पीरियल स्कूल के एमडी अशोक राजपूत के छोटे बेटे रोहन ने परिवार में अपने बड़े भाई व भाभी के पद चिन्हों पर चलते हुए अपने माता पिता गीता राजपूत व अशोक राजपूत की प्रेरणा से भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट के पद पर ड्यूटी ज्वाइन कर ली।

सोमवार की सुबह सी3 बैच को कमीशन किया गया। एएफएमसी के इतिहास में पहली बार सभी 135 कैडेट 130 भारतीय व 5 विदेशी जो 2016 में एक साथ शामिल हुए थे, उन्होंने एक साथ स्नातक किया। रोहन राजपूत के बड़े भाई मयंक और भाभी संभावी राजपूत भी भारतीय सेना में हैं और अब कप्तान के रूप में भारतीय सेना की सेवा कर रहे हैं।

उन्होंने एएफएमसी, पुणे से एमबीबीएस भी किया। एमडी अशोक राजपूत ने बताया कि उनका छोटा बेटा रोहन राजपूत लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन हुआ और भारतीय सेना में शामिल हो गया। उन्होंने सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज पुणे से एमबीबीएस पूरा किया है। उनके भारतीय सेना में शामिल होने पर स्कूल स्टाफ व शुभ चिंतकों ने अशोक राजपूत व उनके परिवार को बधाई दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
2
+1
0
+1
2
+1
3
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments