Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurकहासुनी के बाद दो पक्षों में हुआ संघर्ष, पथराव-फायरिंग हुई

कहासुनी के बाद दो पक्षों में हुआ संघर्ष, पथराव-फायरिंग हुई

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

देवबंद: गांव साखन में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ। इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। संघर्ष की सूचना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया। आनन फानन में सीओ व कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव साखन कला निवासी पंकज ने गांव से बाहर दूध की डेरी खोल रखी है। बताया जाता है कि शनिवार की रात्रि गांव के ही अनुसूचित जाति के कुछ युवक उसकी डेयरी के समीप शराब पी रहे थे।

आरोप है कि पंकज द्वारा उक्त युवकों को शराब पीने से मना करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। सूचना पर देर रात मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के 2 लोगों को कोतवाली ले आई। बताया जाता है कि रविवार को इसी बात से नाराज अनुसूचित जाति के सैकड़ों लोगों ने एकत्रित होकर पंकज व उनके परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया।

इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने हवाई फायरिंग करते हुए पथराव शुरू कर दिया जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। संघर्ष की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी ने स्थिति को नियंत्रण में करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात है।

कोतवाली प्रभारी अशोक सोलंकी ने बताया कि घटना के सम्बंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शांति व्यवस्था खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments