Sunday, August 24, 2025
- Advertisement -

एक्टिंगऔर अदाओं का संगम शरवरी वाघ

एक्ट्रेस शरवरी वाघ एक्टिंग के साथ-साथ अपनी अदाओं से भी फैंस को दीवाना बनाने का हुनर रखती हैं। वह अपने लुक्स से फैंस को अपना कायल कर लेती हैं। साड़ी हो या और किसी तरह का कॉस्टयूम, शरवरी हर रंग रूप में बला की हसीन और जानलेवा नजर आती हैं। उनके ट्रेडिशनल लुक से नजरें हटाना किसी के लिए मुश्किल भरा होता है। शरवरी की खूबसूरती के साथ उनके एक्टिंग टेलेंट को देखते हुए उन्हें फिल्म जगत में नई पीढ़ी की सबसे होनहार अभिनेत्रियों में से एक माना जा रहा है। शरवरी अपनी बोल्डनेस के कारण सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं।

शरवरी फिल्म मेकिंग की प्रक्रिया से जुड़ते हुए 2015 में लव रंजन और संजय लीला भंसाली की असिस्टेंट बन गई। ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ के दौरान इन फिल्म मेकर्स को असिस्ट करते हुए उन्हें कैमरे का सामना करने के पहले, कैमरे के पीछे रहकर काफी कुछ सीखने को मिला। जब उन्हें वेब सिरीज ‘द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए’ (2020) कैमरा फेस करने का पहला अवसर मिला तब तक वह फिल्म निर्माण की तमाम सारी बारीकियों के बारे में जान चुकी थीं। अमेजन प्राइम पर आॅन स्ट्रीम हुई इस वेब सिरीज में शरवरी ने विक्की कौशल के भाई सनी कौशल के अपोजिट माया श्रीनिवासन का किरदार निभाते हुए अपनी एक्टिंग पारी की शुरुआत की। उसके बाद शरवरी वाघ ने वरूण शर्मा निर्देशित फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ (2021) से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू फीमेल केटेगरी में फिल्मफेयर अवार्ड सहित डेब्यू आॅफ द ईयर का आईफा अवॉर्ड भी मिला। फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ (2021) में सिद्धांत चतुर्वेदी के अपोजिट उनकी ग्लैमरस स्टाइल और बिकनी अवतार ने हर किसी को हैरान कर दिया। इस फिल्म के लिए उन्हें अत्यधिक सराहना मिली। उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म के लिए आलिया और शरवरी दोनों एक बेहतरीन टैग टीम साबित होंगी। शिव रावल डायरेक्ट की जा रही फिल्म ‘अल्फा’ में बॉबी देओल भी एक अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नर्मदा बांध विरोध के चालीस साल

नर्मदा घाटी की तीन पीढ़ियों ने सामाजिक न्यापय और...

बारूद के ढेर पर बैठी है दुनिया

दुनिया के लगभग सभी प्रमुख धर्मों में प्रलय की...

ठगी का नया पैंतरा साइबर स्लेवरी

साइबर गुलामी अभूतपूर्व गंभीरता और पैमाने के संगठित अपराध...
spot_imgspot_img