Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

शिव और शक्ति का हुआ आमना-सामना

CINEWANI 1


एंडटीवी के ‘बाल शिव’ में एक और दिलचस्प मोड़ आने वाला है जहां दर्शकों को मां काली (शिव्या पठानिया) और बाल शिव (आन तिवारी) का आमना-सामना देखने को मिलेगा। देवी पार्वती ने महादेव को पाने की आखिरी कोशिश की है। वह खुद को सूरज की गर्मी में तपा लेती हैं और प्रण लेती हैं कि जब तक बाल शिव फिर से महादेव नहीं बन जाते तब तक वह इससे पीछे नहीं हटेगी। लक्ष्मी, सरस्वती और देवता, अनुसुइया से धरती को तबाही से बचाने की प्रार्थना करते हैं।

आखिरकार, अनुसुइया, बाल शिव को बताती हैं कि वह महादेव हैं। हालांकि, बाल शिव कहते हैं,‘मैं हमेशा ही आपका पु़त्र रहूंगा’, जिससे पार्वती बहुत क्रोधित हो जाती हैं और वह काली का रूप धारण करके तबाही मचाने लगती हैं। काली को रोकने के लिये बाल शिव क्या करेंगे?

इस कहानी के बारे में, मां काली का किरदार निभा रहीं, शिव्या पठानिया कहती हैं, ‘इस शो में, देवी पार्वती काफी परेशान हैं, क्योंकि बाल शिव ने महासती अनुसुइया से कह दिया है कि वह हमेशा ही उनके पुत्र रहेंगे और उन्हें लगता है कि वह अपने महादेव को कभी वापस नहीं पा सकेगी। और अपने काली रूप में गुस्से में वह तांडव करने लगती हैं। यह अब तक की सबसे दमदार कहानी है, जब मां काली का आमना-सामना महादेव से होता है।

दर्शकों को इसे देखने में बहुत मजा आने वाला है, क्योंकि यह एक बार फिर मेरा सबसे बेहतर रूप सामने लेकर आया है, खासकर तांडव वाले सीक्वेंस में। बचपन से ही मैंने मां काली और उनके गुस्से की कई सारी लोक कथाएं सुनी हैं। उन्हें सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो जाते थे, लेकिन अब मां काली के रूप में परफॉर्म करने और तांडव करते हुए देखना अविश्वसनीय है। मुझे डांस करना हमेशा से ही पसंद रहा है और आॅनस्क्रीन यह करते हुए काफी अच्छा लग रहा है। इतने भारी-भरकम कपड़ों और मेकअप में पूरे दिन उस सीन को करना, काफी मुश्किल था, लेकिन उसका परिणाम वाकई बहुत अच्छा रहा।’


janwani address 9

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

All We Imagine As Light: पायल कपाड़िया को मिला डीजीए अवॉर्ड में नामांकन, इनसे होगा मुकाबला

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img