Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsस्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की चिट्ठी पर कांग्रेस ने किया पलटवार

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की चिट्ठी पर कांग्रेस ने किया पलटवार

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कई देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने को लेकर राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है। इसको लेकर कांग्रेस ने अब भाजपा सरकार पर पलटवार किया है। बुधवार को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात चुनाव के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया था?

चौधरी ने कहा, मुझे लगता है कि

चौधरी ने कहा, मुझे लगता है कि मनसुख मंडाविया को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पसंद नहीं आ रही है, लेकिन लोग इसे पसंद कर रहे हैं और इसमें शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा, मंडाविया को जनता का ध्यान हटाने के लिए नियुक्त किया गया है।

कार्ति चिदंबरम ने भी कसा तंज

वहीं, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी मंडाविया के पत्र को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा है, मैंने पत्र नहीं देखा है, लेकिन आज कोविड प्रोटोकॉल कहां और क्या हैं? ऐसा लगता है कि अब सार्वजनिक समारोहों में लागू करने योग्य COVID प्रोटोकॉल नहीं हैं। भारत जोड़ो यात्रा पर अचानक इतना ध्यान क्यों दिया गया? इसके अलावा टीएमसी सांसद डोना सेन ने भी मंडाविया के पत्र पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार इसको लेकर एडवाइजरी जारी कर सकती थी। हम संसद में हैं, लेकिन मास्क पहनने या अन्य उपाय करने के लिए कोई सर्कुलर नहीं आया। राज्य सरकारों पर हावी होना केंद्र का एकमात्र कर्तव्य नहीं है। उनकी जिम्मेदारी जनता के प्रति है, जिसमें वे विफल होते हैं, ऐसे में हम उनसे ज्यादा उम्मीद नहीं करते हैं।

सरकार प्रोटोकॉल लाएगी तो हम पालन करेंगे

वहीं, कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने भी स्वास्थ्य मंत्री के पत्र पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है, संसद का सत्र चल रहा है लेकिन हमें कोई कोविड प्रोटोकॉल नहीं दिख रहा है। अगर अगर सरकार प्रोटोकॉल लाती है, तो हम उसका पालन करेंगे।

इसके अलावा कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि कोरोना नियम सिर्फ राहुल गांधी के लिए ही क्यों? सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए क्यों और सिर्फ भारत जोड़ो यात्रा ही क्यों लागू हो रहे हैं। सरकार प्रोटोकॉल की घोषणा करे, हम उनका पालन करेंगे।

क्या है मंडाविया के पत्र में?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र में कहा, “चूंकि कोरोनावायरस महामारी एक सार्वजनिक आपात स्थिति है। इसलिए भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने पर फैसला लिया जा सकता है।” उन्होंने सलाह देते हुए कहा, “राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन होना चाहिए। मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग कराया जाए और सुनिश्चित हो कि सिर्फ कोरोना के प्रति वैक्सीनेटेड लोग ही इस यात्रा में हिस्सा लें।

यात्रा में जुड़ने से पहले और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए।” इसी चिट्ठी में मंडाविया ने आगे कहा कि अगर कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो तो सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोविड महामारी से देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित करने का अनुरोध है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments