जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: बिजनौर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शेरबाज़ पठान अपने साथियों के साथ राहुल गांधी के साथ संभल जाने के लिए चांदपुर से निकले ही थे। कि बबनपुरा पुलिस चौकी पर भारी पुलिस फोर्स ने रोक लिया। अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश सोलंकी,कोतवाली प्रभारी कार्यवाहक जुगेन्द्र तेवतिया ने भारी पुलिस बल पुलिस चौकी बावनपुरा पर रोक लिया।
इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। इलियास कुरैशी,अनीस अहमद, शारिक हाशमी,शाकिर बाबा,अमीर हसन,नफीस अहमद,उस्मान अनवर, मुशर्रफ हसनैन, काजिम फरहत,आरिफ शेख,जगदीश चंद्रा,मुनीश त्यागी,सरताज बादशाह,शाहरुख पठान, मौ असीम आदि कांग्रेसजनों को संभल जाने से रोक लिया।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1