Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

हरड़ फतेहपुर की बेटी आंचल चौहान बनीं डीएसपी

  • गांव हरड़ फतेहपुर और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ी

जनवाणी संवाददाता |

  • थानाभवन: क्षेत्र के गांव हरड़ फतेहपुर की बेटी आंचल चौहान ने यूपीपीएससी में 66 वीं रैंक प्राप्त की है। आंचल चौहान ने पुलिस उपाधीक्षक पद पर नियुक्ति प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गांव में हर्ष की लहर है। क्षेत्र के गव हरड़ फतेह पुर निवासी नरेन्द्र चौहान की पुत्री आंचल चौहान ने वर्ष 2021 की परीक्षा में 66 वीं रैंक प्राप्त कर पुलिस उपाधीक्षक पद पर नियुक्ति प्राप्त करने पर गांव के साथ-साथ क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। आंचल चौहान के घर बधाई देने वालो का ताता लग गया। आंचल चौहान के पिता नरेन्द्र चौहान ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राइमरी विद्यालय में हुई। उसके बाद कक्षा 6 से कक्षा 12 वीं तक लाला लाजपत राय कन्या इंटर कालेज, थानाभवन, बीएससी शामली और एमएससी चाौ. चरणसिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ कैम्पस से की थी। वर्ष 2018 का रिजल्ट न्यायालय र्मं स्टे के कारण नहीं आया जबकि 2019 व 2020 में आंचल ने परीक्षा नहीं दी। ये परीणाम 2021 का है। दिल्ली से आंचल चौहान कल अपने घर गांव हरड़ फतेहपुर आएगी। आंचल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता व अपने परिवार को दिया।
    उधर, ग्राम प्रधान गौतम ठाकुर ने बताया आंचल चौहान ने गांव के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आंचल का गांव आने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img