Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

इंजीनियरों के सामने निर्माण रोका, फिर चलाया

  • रोहटा बाइपास स्थित शोभापुर पुलिस चौकी के पीछे अवैध होटल के निर्माण का मामला

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रोहटा बाइपास स्थित शोभापुर पुलिस चौकी के पीछे चल रहे होटल के अवैध निर्माण को लेकर शुक्रवार की सुबह मेरठ विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों की टीम पहुंची। इंजीनियरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर चल रहे बड़े निर्माण को देखा, लेकिन मेरठ विकास प्राधिकरण के इंजीनियर बिना कोई कार्रवाई किये वापस लौट गए। जैसे पहले निर्माण चल रहा था, वैसे ही शुक्रवार की शाम तक चलता रहा। किसी तरह का डर है निर्माणकर्ता पर नजर नहीं आया।

दरअसल, रोहटा बाइपास स्थित शोभापुर पुलिस चौकी के ठीक पीछे होटल का बड़ा निर्माण चल रहा है। आसपास में और भी होटल बन चुके हैं, लेकिन मेरठ विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों ने आंखें मूंद ली है। डीएम दीपक मीणा और मेरठ विकास प्राधिकरण के सचिव सख्त हैं, रोज फटकार लग रही हैं, फिर भी इंजीनियरों को शर्म नहीं आ रही हैं, लेकिन जिस तरह से सचिव इंजीनियरों को बार-बार अवैध निर्माण के मामलों को लेकर तलब कर रहे हैं और फटकार लगा रहे हैं, फिर भी इंजीनियर बाज नहीं आ रहे हैं।

17 23

‘जनवाणी’ में प्रकाशित हुई खबर को लेकर शुक्रवार की सुबह इंजीनियर उमाशंकर मय टीम के मौके पर पहुंचे और अवैध निर्मार्णों को देखा। करीब आधा घंटा इंजीनियर मौके पर रहे। अवैध निर्माणकर्ता रमन राणा को भी बुलाया गया। सिर्फ यह कहकर कि निर्माण नहीं होना चाहिए और खानापूर्ति कर प्राधिकरण के इंजीनियर वापस लौट गए। इसकी कोई तहरीर भी शोभापुर पुलिस चौकी को नहीं दी गई।

10 कदम की दूरी पर पुलिस चौकी से ये निर्माण चल रहा है। पुलिस कर्मियों का कहना है कि मेरठ विकास प्राधिकरण के इंजीनियर यदि उन्हें तहरीर देंगे तो निर्माण भी रुकवाया जाएगा और एफआईआर भी दर्ज कर अवैध निर्माणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। तमाम अवैध निर्माण यहां आस-पास में चल रहे हैं, लेकिन मेरठ विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों ने एक तरह से आंखें मूंद ली है,

तभी तो अवैध निर्माणकर्ताओं का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक बड़े होटल बन रहे हैं। जब होटल बनकर तैयार हो जाते हैं, उसके बाद नोटिस भेज कर खानापूर्ति की जाती है। यही सब बागपत रोड और अन्य ओयो होटल के मामलों में भी चल रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img