Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutशहर में चार जगह अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू

शहर में चार जगह अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू

- Advertisement -
  • रेलवे की फाटक बंद होने की समस्या से निजात दिलाने की मुहिम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रेलवे ने ट्रैक पर फाटक बंद होने की समस्या से मुक्ति दिलाने के मुहिम छेड़ रखी है। इस मुहिम के तहत चार जगह अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे लोग रेलवे लाइन के नीचे से एक ओर से दूसरी ओर आसानी और सुरक्षित आ जा सकेंगे। रेलवे लाइन पर विभिन्न स्थानों पर फाटक की व्यवस्था है। ट्रेन आने पर फाटक को बंद कर दिया जाता है और ट्रेन के जाने के बाद ही फाटक को खोला जाता है। ऐसे में लोगोें को 10-15 मिनट इंतजार करना पड़ता है। यहां यात्री ट्रेन या माल गाड़ी या खाली इंजन के आने जाने पर भी फाटकों को बंद करने पड़ता है।

अनेक बाद लगातार दो या तीनों के चंद मिनटों में पास करने पर फाटकों को 20-25 मिनट तक बंद कर दिया जाता है। ऐसे में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कई बार तो फाटक खुलवाने के लिए लोगों की फाटक पर ड्यूटी देने वाले गेटमैन से झड़प हो जाती है। लोग हंगामा भी कर देते हैं। कई बार तो लोग गेट मैन की पिटाई भी कर देते हैं। दुर्घटनाएं टालने के लिए ही रेलवे ने अंडरपास का निर्माण कराने की मुहिम चला रखी है। रेलवे ने न्यू गाजियाबाद से टपरी सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर मेरठ सेक्शन में मोदीनगर से मेरठ कैंट स्टेशन के बीच के छह रेलवे फाटकों के नीचे अंडरपास बनाने और कासमपुर स्थित शराब फैक्ट्री के पास स्थित रेलवे फाटक के ऊपर से ओवरब्रिज बनाने की योजना तैयार की।

इसमें मेरठ में फाजलपुर में रेलवे फाटक नंबर-27, आर्मी गोल्फ कोर्स के पास स्थित रेलवे फाटक नंबर-28, कासमपुर स्थित रेलवे फाटक नंबर-29 और खामपुर स्थित रेलवे फाटक नंबर-12, सीकरी रेलवे फाटक नंबर-13, भूड़बराल फाटक नंबर-17 के नीचे अंडरपास का निर्माण की योजना है। इसके अलावा कासमपुर डिस्टलरी के पास स्थित फाटक नंबर-29ए पर ओवरब्रिज बनाने की योजना है। इनमें भूड़बराल, फाजलपुर, कासमपुर, सीकरी में अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments