Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarसरकारी टँकी में दूषित पानी आने से कस्बा वासियो में रोष

सरकारी टँकी में दूषित पानी आने से कस्बा वासियो में रोष

- Advertisement -
  • गन्दा पानी पीने से फैल रही बीमारी
  • नगर पंचायत के खिलाफ किया प्रदर्शन

जनवाणी संवाददाता  |

मोरना:  नगर पंचायत में बिछी भूमिगत पाइप लाइन कई स्थानों पर लीकेज होने के कारण घरों में दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। क्षेत्र में कोई अन्य विकल्प न होने के कारण ग्रामीणों को दूषित पेयजल का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। कई बार समस्या उठाने के बाद भी निस्तारण न होने से ग्रामीणों में रोष है|

WhatsApp Image 2022 03 07 at 11.42.50 AM

गंदा पानी पीने के कारण कस्बावासी बीमार हो रहे है दर्जनों शिकायत के बाद भी नगर पंचायत के कर्मचारी मामले में कोई कार्यवाही नही कर रहे है इसे लेकर कस्बा वासियों ने प्नगर पंचायत के अधिकारियों से लिकेज को बंद कराने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया|

WhatsApp Image 2022 03 07 at 11.42.52 AM 1

नगर पंचायत भोकरहेड़ी के मोहल्ला हरिजन चौक व सेठपूरी के वासी अंकुर गंगवलिया, रविंदर, सर्वेश ठागे, अंकित, अश्वनी, देवेंद्र कुमार, हरपाल, मनोज कुमार, देवानंद, संजीव कुमार, कुलदीप, अमरेश, सिद्धू बाल्मीकि, रामकली, मिथिलेश, सुक्रमपाल आदि कस्बा वासियों ने बताया कि हरिजन चौक मोहल्ले के बीच में नाली के पास पाइप लाइन में काफी समय से एक लिकेज है जिसकी कस्बा वासी करीब दर्जनों बार नगर पंचायत कार्यालय को लिखित में शिकायत दे चुके हैं|

WhatsApp Image 2022 03 07 at 11.42.53 AM 1

लेकिन नगर पंचायत कस्बा वासियों की समस्या का समाधान नहीं करा रहा है जिसके चलते सोमवार की सुबह कस्बा वासी लीकेज होने वाले स्थान पर इकट्ठा हो गए तथा जमकर प्रदर्शन किया वही कस्बा वासियों ने कहा कि दलित बस्ती होने के कारण उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है जिसके चलते दलित परिवार के कुछ बच्चे गंदे पानी को पीकर बीमार पड़ रहे हैं जिसके चलते कस्बा वासियों ने नगर पंचायत से लीकेज बंद करने की मांग की है|

WhatsApp Image 2022 03 07 at 11.42.53 AM

पानी के साथ घरों में पहुंच रही बीमारियां

कस्बा भोकरहेड़ी में लोगों के घरों तक पानी पहुंचने से पहले दूषित हो रहा है कस्बे में हो रही पेयजल आपूर्ति में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। जिससे लोग दूषित जल का उपयोग करने को मजबूर हैं। सप्लाई होने के बाद लोगों के घर पहुंचते-पहुंचते पानी दूषित हो जाता है। ऐसे में दूषित पानी से डायरिया होने का खतरा रहता है। नगर पंचायत द्वारा कराई जा रही जल सप्लाई में पानी की शुद्धता को लेकर लापरवाही उजागर हो रही है।

कस्बे में जगह-जगह पाइपलाइन में लीकेज हो गए हैं। इससे लोगों के घरों तक दूषित पानी पहुंच रहा है यह समस्या समय के साथ वृहद रूप लेती जा रही है। लेकिन नपं के जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पाइपलाइन के लीकेज वाली जगहों से नालियों का भरा गंदा पानी नल खुलने के बाद काफी देर तक लोगों के घर तक पहुंचता है। इसके बाद मटमैला पानी आता है। जिसे लोग उपयोग ही नहीं कर पा रहे हैं। दूषित पेयजल के कारण बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है।

दूषित पेयजल से होती हैं तमाम बीमारियां

दूषित पेयजल के कारण कई तरह की बीमारियां होतीं हैं। सबसे ज्यादा बीमारी पेट से संबंधित होतीं हैं। दूषित पानी पीने से टाइफाइड, डायरिया समेत अन्य पेट संबंधी रोग हो जाते हैं। पाइपलाइन में लीकेज होने से जल आपूर्ति के दौरान सूक्ष्म बैक्टीरिया आ रहे हैं। जो नजर नहीं आते हैं। जिनसे बचाव बहुत मुश्किल हो रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं।पानी गन्दा आने के मामले में नगर पंचायत को ज्ञापन मिला है जल्द ही गंदे पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments