जनवाणी ब्यूरो |
रुड़की: नगर निगम रुड़की के सुपरवाइजर दिनेश कुमार पिंकी का देर रात्रि ऋषिकेश स्थित एम्स में निधन हो गया।गत सप्ताह बुखार की शिकायत पर उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था, बाद में उनको एम्स में भर्ती होना पड़ा, जहां उनकी कोरोना जांच करने पर पॉजिटिव रिपोर्ट आई।
इलाज के दौरान हुए निधन से पूरे नगर निगम में शोक की लहर दौड़ गई।लगभग 54 वर्षीय सफाई नायक दिनेश कुमार पिंकी के निधन होने पर आज नगर निगम में अवकाश घोषित कर दिया गया तथा दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।
मेयर गौरव गोयल, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने दिनेश कुमार पिंकी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे नगर निगम के एक लगनशील और कार्यकुशल व्यक्ति थे। पूरा नगर निगम परिवार उनके निधन से गहरे सदमे में है।
इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, अब्दुल कय्यूम, मनसा नेगी, पार्षद वीरेंद्र गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि हरीश शर्मा, अमित कुमार, राजीव भटनागर, जगदीश अरोड़ा, धाम सिंह, मोहन सिंह, मामचंद, जनक, अजहर व नरेश सहित सभी कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।