जनवाणी ब्यूरो |
देहरादून: राज्य में बीते 24 घंटे में 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है और 413 मरीज मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 62328 हो गई है। शनिवार को 152 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। फिलहाल राज्य में 3883 मामले सक्रिय हैं।
प्रदेश में कोरोना काल के 231 दिनों में 10 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई है। प्रति लाख आबादी पर 8770 लोगों की जांच की जा रही है। नौ पर्वतीय जिलों में 45 प्रतिशत और चार मैदानी जिलों में 55 प्रतिशत सैंपलों की जांच हुई है। उत्तरकाशी, चंपावत, रुद्रप्रयाग जिले में सबसे अधिक कोरोना जांच की गई है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से वर्तमान में औसतन 10 हजार सैंपलों की जांच प्रतिदिन की जा रही है। प्रदेश की सवा करोड़ की आबादी पर अब तक 10 लाख से अधिक कोविड जांच की गई है। नौ पर्वतीय जिलों में संक्रमित मामले कम होने के बाद भी सैंपल जांच ज्यादा की गई।
इन जिलों में प्रदेश के कुल संक्रमितों में से 28 प्रतिशत मामले हैं। जबकि चार मैदानी जिले देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में 72 प्रतिशत संक्रमित मामले हैं और 55 प्रतिशत सैंपल जांच की गई। वर्तमान में जांच के लिए भेजे गए 14 हजार से अधिक सैंपल लंबित हैं।
कोरोना आंकड़ों का अध्ययन कर रहे सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि प्रदेश में प्रति लाख पर 8770 सैंपलों की जांच हो रही है। मैदानी जिलों में सैंपल जांच बढ़ाने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग का लंबित सैंपलों पर फोकस होना चाहिए।