Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliशामली में 82 मिले कोरोना पॉजिटिव, 146 डिस्चार्ज

शामली में 82 मिले कोरोना पॉजिटिव, 146 डिस्चार्ज

- Advertisement -
  • जनपद में 150 हुई कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जनपद में 82 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। 146 लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 1250 हो गई है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से वीकेंड लॉकडाउन का पालन करने, फेस मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा अर्हता रखने वाले लोगों से कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने का अपील की है।

शनिवार को जनपद में 82 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। शहर के मोहल्ला विवेक विहार 06, कमला कालोनी 02, अग्रवाल कालोनी 01, गगन विहार से 03टीचर कालोनी से 01, काका नगर से 02, शामली रेलवे स्टेशन 01, जीआरपी थाना 01, नया बाजार से 01, रेलपार से 05, धीमानपुरा से 01, काम्बोज कालोनी से 01 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है।

इसके अलावा जलालाबाद प्रताप नगर से 01, कैराना मोहल्ला गुम्बद से 01, बनत सुभाष नगर से 01, गांव रामडा से 01, एलम से 01, गांव बधेव से 01, गोसगढ़ से 01, गांव कैडी 01, सिलालवर से 01, गांव कैडी से 01, पंजोखरा 01, लिलौन से 01, गांव हींड से 01, गांव लतीफगढ़ से 01, गांव कुड़ाना से 02, गांव बहावड़ी से 03, नंगली जमालपुर से 01, सेहटा से 01, गोहरनी से 02, मुंडेट 01, रसूलपुर गुजरान, सिलावर, लिसाढ़ सिंभालका से एक-एक, खेड़ीकरमू से 01, चौसाना से 01 समेत 82 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि शनिवार को जनपद के 82 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। 146 लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिसके बाद जनपद में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव केसों की संख्या 1250 हो गई है।

1130 होम आइसोलेट, 50 कोविड लेविल-2 में भर्ती

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय अग्रवाल ने कहा की कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में कुल 1250 केस एक्टिव है। जिसमें 1130 होम आइसोलेशन में तथा 50 मरीज कोविड एल-02 जिला संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती है। उन्होंने कहा कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती 50 मरीजों में से 30 मरीज आॅक्सीजन पर है।

प्रतिदिन मरीजों ब्रेकफास्ट, खाना आदि समय से दिया जा रहा हैै। किसी को कोई दिक्कत नहीं है सभी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। डॉक्टर टीम निरंतर विजिट में रहती हैं। सीएमओ द्वारा यह भी बताया गया कि सफाई के चलते सैनिटाइजेशन, शौचालयों की सफाई एवं बैडशीट आदि भी नियमित रूप से बदली जाती है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने दवाइयां/आॅक्सीजन पर्याप्त उपलब्ध है।

होम आइसोलेट व्यक्तियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिला मुख्यालय पर स्थापित एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर 01398-270203 प्रतिदिन दिन में दो बार मरीजों के परिवारजनों को उनकी सेहत के बारे में भी जानकारी दी जाती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments