Wednesday, July 16, 2025
- Advertisement -

निगम 2735 करोड़ में सभी वार्डों में बिछाएगा सीवर लाइन

  • 90 में से मात्र 14 वार्ड में ही बिछ पाई सीवर लाइन
  • जल निगम के साथ मिलकर किया जा रहा प्रोजेक्ट तैयार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर को स्मार्ट बनाने के लिये कई स्तर पर कार्य चल रहा है। अभी तक जहां जहां सीवर लाइन नहीं बिछी थी। वहां भी सीवर लाइन बिछाने के लिये प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। नगर निगम की और जल निगम की ओर से इस पर कार्य कर करीब 2700 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

जिसमें शहर के सभी वार्डों में सीवर लाइन बिछ जाऐगी। कोई गली ऐसी नहीं होगी और कोई वार्ड ऐसा नहीं होगा जहां सीवर लाइन न हो। वर्तमान की बात करें तो अभी तक शहर में 14 वार्ड ऐसे हैं। जहां पूरी तरह से सीवर लाइन बिछी है और 44 वार्ड ऐसे हैं, जहां आज तक कोई लाइन नहीं बिछ पाई है।

मेरठ शहर की बात की जाये तो शहर में वर्तमान में 90 वार्ड है और अब भी यहां वार्डों को बढ़ाने की तैयारी चल रही है। अगर परिसीमन बढ़ता है तो वार्डों की संख्या 100 से पार हो जायेगी। शहर में 90 वार्ड हैं और इन 90 वार्डों में मात्र 14 वार्ड ही ऐसे हैं। जहां अभी तक पूरी तरह से सीवर लाइन बिछ पाई है। वार्डों में सीवर लाइन न होने के कारण बहुत सी समस्याएं उत्पन्न होती है।

08 11

जैसे गलियों में नालियां बनाई जाती है और 24 घंटे उन गलियों में गंदगी बहती है। नालियों के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है। अब इन समस्यायों को दूर करने के लिये नगर निगम की ओर से एक प्रयास किया जा रहा है। निगम की ओर शहर के सभी 90 वार्डों में सीवर लाइन बिछाये जाने की योजना बनाई जा रही है। इसमें नगर निगम और जल निगम दोनों विभाग मिलकर कार्य करेंगे।

वहीं, इस संबंध में महाप्रबंधक जल, नगर निगम कुमार गौरव का कहना है कि विभाग की ओर से सभी वार्डों में सीवर लाइन बिछाये जाने की योजना बनाई जा रही है। इसमें जल निगम के साथ मिलकर कार्य किया जायेगा। सर्वे रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी गई है। इसमें करीब 2700 करोड़ रुपये खर्च कर शहर के सभी वार्डों में सीवर लाइन डलकर तैयार हो जायेगी।

44 वार्ड ऐसे, जहां अभी तक नहीं है सीवर लाइन

शहर में वार्डों में सीवर लाइन की बात की जाये तो शहर में अब भी 44 वार्ड ऐसे हैं। जहां पर सीवर लाइन नही हैं। जिस कारण इन वार्डों में रहने वाले लोगों की हजारों समस्याएं इससे संबंधित है। अगर यहां सभी वार्डों में सीवर लाइन डल जाती है तो शहरवासियों को तो लाभ मिलेगा ही, लेकिन नगर निगम का नाम भी कई शहरों में ऊपर पहुंच जायेगा। यहां सभी वार्डों में 14 वार्ड ऐसे हैं। जहां पूरी तरह से सीवर लाइन है और 32 वार्ड ऐसे हैं। जहां आंशिक रूप से ही मात्र सीवर लाइन है।

सर्वे कर रिपोर्ट तैयार

नगर निगम के जल विभाग और जल निगम की ओर से शहर के सभी वार्डों में सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की गई है। जिसमें वार्डों को चार भागों में बांटा गया है। इनमें एक भाग में 701 करोड़, दूसरे भाग में 376 करोड़, तीसरे भाग में 780 करोड़ और चौथे भाग में 878 करोड़ रुपये का खर्च सीवर लाइन बिछाये जाने में आयेगा। 14 वार्डों को छोड़कर बाकी बचे सभी वार्डों में भी पूरी तरह से सीवर लाइन को बिछाया जायेगा।

इसकी रिपोर्ट विभाग की ओर से बनाकर तैयार कर ली गई है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो उनकी ओर से यह सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई है। वर्ष 2025 का यह लक्ष्य रखा गया है। आने वाले दो सालों में यह कार्य किया जायेगा। अगर शासन की ओर से यह प्रोजेक्ट पास किया जाता है। इस प्रोजेक्ट पर प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार से जुड़ी समिति निर्णय लेगी जिसके बाद कई मदों में बजट जारी होगा। इसके बाद ही कार्य शुरू हो पायेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img