Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurबेहट रोड़ पर चला निगम का अतिक्रमणरोधी अभियान

बेहट रोड़ पर चला निगम का अतिक्रमणरोधी अभियान

- Advertisement -
  • 27 स्थानों से हटाया अतिक्रमण, चार पर 10 हजार जुर्माना

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: सोमवार को बेहट रोड़ पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान 27 अतिक्रमणकारियों का अतिक्रमण हटाया गया और अतिक्रमण करने वाले चार लोगों पर दस हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम ने अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में नाजिरपुरा से कोतवाली देहात तक अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया। अतिक्रमणरोधी अभियान चलाने से पहले निगम अधिकारियों द्वारा तीन बार अग्रिम चेतावनी दी गयी थी, लेकिन अतिक्रमण न हटाने की स्थिति में निगम ने सोमवार को जेसीबी के साथ अभियान चलाया। अभियान के दौरान एक दर्जन स्थायी तथा 15 स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण करने वाले चार लोगों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

कुछ दुकानदारों को दो दिन का समय दिया गया कि वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने बताया कि हाईटेशन लाइन व बिजली तारों के लटके होने के कारण कुछ दुकानों का अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका, उन्हें दो दिन का समय दिया गया है। कार्रवाई के दौरान उक्त के अलावा प्रवर्तन दल के नरेश चंद, हेमराज, रणदीप, शिवकुमार, प्रदीप, जगपाल, नबाबुद्दीन, सफाई निरीक्षक राजेश कुमार व सुपरवाइजर तौसीफ आदि शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments