- दुकानदारों के अनुरोध पर स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए एक दिन का दिया गया समय
वरिष्ठ संवाददाता |
सहारनपुर: नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने ब्रहस्पतिवार को जेसीबी के साथ बेहट रोड पर अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया। लोगों के अनुरोध पर एक दिन का समय देते हुए निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि चैबीस घंटे के भीतर उन्होंने अतिक्रमण न हटाया गया तो निगम को मजबूरन सख्त कार्रवाई करनी पडेगी।
नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते द्वारा ब्रहस्पतिवार को बेहट रोड पर पुल जोगियान से अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया।
निगम द्वारा आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की चेतावनी एक दिन पहले ही दे दे गयी थी लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपना सामान सड़कों पर फैलाये बैठे रहे।
निगम का दस्ता जेसीबी और पुलिस बल के साथ जब पुल जोगियान पहुंचा तो अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गयी। कुछ लोग आनन फानन में अपना सामान दुकानों में डालते देखे गए।
अतिक्रमण प्रभारी दानिश नकवी व प्रवर्तनदल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने अनेक दुकानों से लकड़ी के पुराने सामान से किया गया अतिक्रमण हटवाते हुए कहा कि पूर्व में चेतावनी देने के बाद भी नाले और निगम की जमीन से अतिक्रमण न हटाना निगम को सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर कर रहा है।
निगम के सख्त तेवर देखते हुए अनेक दुकानदारों ने एक सप्ताह का समय स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए मांगा, लेकिन नगरायुक्त के निर्देश पर एक दिन का समय खुद अतिक्रमण हटाने के लिए दिया गया।
कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के कैप्टन नरेश, प्यार सिंह, हेमराज, शिव कुमार, बिक्रम व प्रदीप आदि मौजूद रहे। इसके अलावा थाना कुतुबशेर अंतर्गत बूढ़ी माई चैक पर भी कार्रवाई की गयी।
कर्नल नेगी ने बताया कि चैक पर एक स्थान को लेकर न्यायालय में विवाद चल रहा है और न्यायालय से यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश जारी किया गया है लेकिन इसके बावजूद वहां एक व्यक्ति द्वारा व्यापार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति को बताया गया है कि जब अदालत से कोई फैसला नहीं हो जाता वह वहां कोई कारोबार नहीं करेंगे।
उन्होंने बताया कि वहां रखी गयी ईंटों में से एक ट्राली ईंटें भरकार निगम ले आयी गयी, बाकि हटाने के लिए शाम तक का समय दिया गया है। इस दौरान सब इंस्पैक्टर आरिफ अली, सिपाही नवजीत, सनव्वर, प्रमोद व संजय मौजूद रहे।