Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliकोरोना की भेंट चढ़ गया जिला पंचायत का बजट

कोरोना की भेंट चढ़ गया जिला पंचायत का बजट

- Advertisement -
  • पहली तिमाही को शासन से महज 6.54 करोड़ मिले
  • प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराएंगे 12 विभाग

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जिला पंचायत को पंचम राज्य वित्त के तहत मिलने वाली धनराशि का बड़ा हिस्सा अबकी बार कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ गया।

गुरुवार को जिला पंचायत की बोर्ड बैठक नवनिर्मित विकास भवन के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष देवी की अध्यक्षता में हुई।

बोर्ड को अपर मुख्य अधिकारी मुकेश कुमार जैन ने बताया कि पंचम राज्य वित्त की धनराशि जहां पहले जिला पंचायत को 40 प्रतिशत मिलती थी, वहीं नए प्रावधान के तहत 15-15 प्रतिशत जिला तथा क्षेत्र पंचायत और 70 प्रतिशत ग्राम पंचायत को दी जाएगी।

जिला पंचायत का 70 प्रतिशत क्षेत्रफल ग्रामीण होना अनिवार्य है। प्रदेश में जहां पहले 62 हजार करोड़ रुपये का बजट हुआ करता था, वहीं वर्तमान में यह 200 करोड़ रह गया है।

इस तरह पंचम राज्य वित्त के तहत शामली में जिला पंचायत को गत वित्त वर्ष में जहां 19.5 करोड़ रुपये शासन से प्राप्त हुए थे, वहीं अबकी बार महज 6 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

जिला पंचायत को बोर्ड को अवगत कराते हुए मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी ने बताया कि जनपद को विभिन्न वार्षिक योजनाओं के लिए वर्ष 2020-21 के लिए 16260 लाख का परिव्यय शासन से प्राप्त हुआ है।

इसके सापेक्ष जनपद की जिला योजना तैयार की गई है। उक्त धनराशि में से कृषि विभाग को 24 लाख, गन्ना विभाग को 1060.60 लाख, पशु पालन विभाग को 120 लाख, दुग्ध विकास को 107.49 लाख, मनरेगा में 605.61 लाख तथा पंचायती राज विभाग को 189.90 लाख रुपये का परिव्यय प्राप्त हुआ।

मनरेगा में कोरोना प्रभावित प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए 12 विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह सड़क व पुल निर्माण को 4233.72 लाख, ग्राम्य विकास 1200 लाख, एलोपैथिक चिकित्सा को 1828 लाख, आयुर्वेदिक चिकित्सा को 28 लाख प्रापत हुए हैं।

एलोपैथिक चिकित्सा के परिव्यय धनराशि से 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाए जाएंगे। इसके अलावा महिला कल्याण को 206.58 लाख, समाज कल्याण पेंशन योजना में 1271.60 लाख प्राप्त हुए हैं। मनरेगा के लिए 1.9965 लाख मानव दिवसों एवं 6.05 करोड़ का श्रम बजट प्रस्तावित किया गया जिसे सर्वसम्मति से पाया गया।

जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष देवी, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, भाजपा विधायक तेजेंद्र निर्वाल, समाजसेवी प्रसन्न चौधरी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, ब्लॉक प्रमुखपति जयदेव मलिक, जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार उर्फ टीनू बाबरी, शेरसिंह राणा, अनुज चौहार, देशराज भनेडा, मास्टर जाहिद, सुनील चौधरी, वाजिद अली, अनिल चौहान, विपिन वाल्मीकि, चांदवीर,

विधायक तेजेंद्र ने उठाया गन्ना भुगतान का मुद्दा

शामली विधानसभा से भाजपा विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने जिला पंचायत बोर्ड बैठक में गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि शामली के आसपास के जनपदों में मार्च-अप्रैल तक का गन्ना भुगतान हो चुका है लेकिन शामली जनपद में महज 31 जनवरी तक का बकाया गन्ना भुगतान हुआ है। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह को चीनी मिल प्रबंधन पर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य मास्टर जाहिद ने भीगन्ना भुगतान का मुद्दा उठाया।

म्हारी सरकार आने वाली है, तब रगड़ देंगे

जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार उर्फ टीनू बाबरी ने थानाभवन ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी डा. पंकज कुमार की तानाशाही का मामला उठाते हुए कहा कि उनके द्वारा जिला पंचायत सदस्य तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेरसिंह राणा के ब्लॉक में जाने के बाद वहां चपरासी से सभाकक्ष में ताला डलवा दिया गया।

यह सीधा जनप्रतिनिधि के साथ दुर्व्यवहार का मामला है। उन्होंने बीडीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ब्लॉक परिसर में कभी सिने स्टार सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड जैसी कहानी दोहराई जा सकती है। टीनू ने बोर्ड बैठक में स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में अगली सरकार हमारी आने जा रही है, तब ऐसे अधिकारियों को नहीं छोड़ा जाएगा।

उनको रगड़ कर रख देंगे। अनिल टीनू ने बीडीओ डा. पंकज कुमार की नियुक्ति नियम विरुद्ध बताते हुए कहा कि वे पशुपालन विभाग से हैं। उनकी नियुक्ति जिला स्तरीय अधिकारी से नहीं की गई है जबकि दूसरे विभाग के अधिकारी की नियुक्ति नियमानुसार जिला स्तरीय अधिकारी से होनी चाहिए थी।

बीडीओ पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि ब्लॉक में 4 करोड़ रुपये की धनराशि पड़ी है लेकिन वह उसको विकास कार्यों के लिए जारी नहीं कर रहे हैं। दूसरी ओर, जिला पंचायत सदस्य शेरसिंह राणा ने मनरेगा भृष्टाचार का मामला प्रमुखता से उठाया जिस पर सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने जांच कराने का आश्वासन दिया।

मंत्री भूपेंद्र चौधरी के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना

जिला पंचायत बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष देवी ने सदन में प्रस्ताव रखते हुए उप्र के कैबिनेट पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र कुमार चौधरी के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना की। प्रस्ताव का सभी सदस्यों ने अनुमोदन करते हुए मंत्रीजी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईश्वर से प्रार्थना की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments