Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsग्रामीण पेयजल हैंडपंप रिबोर में भ्रष्टाचार

ग्रामीण पेयजल हैंडपंप रिबोर में भ्रष्टाचार

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: पचपेड़वा विकासखंड के बिशुनपुर विश्राम ,चंदनपुर, भुसहर पुराई ग्रामों में हैंडपंप रिबोर के नाम से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया कागजों में हैंडपंप रिबोर हो गया,जिससे गांव में जल संकट खड़ा है, गर्मी का मौसम शुरू होते ही बड़े पैमाने पर पेयजल की समस्या बनी हुई है, ग्रामीणों को पानी का डिब्बा खरीदना पड़ रहा है, बॉर्डर एरिया के थारू बाहुल्य गांव में जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण विजय थारू का कहना है उन्हें सरकारी योजना का कोई पता नहीं पानी की समस्या बनी हुई है।

इस बारे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोहर लाल थारू का कहना है कि यदि जांच कराया जाए तो बड़े पैमाने पर घोटाला सामने आएगा। पंचायत सेक्रेट्री नेटवर्क की समस्या बताकर महीनों तक ग्रामों में नहीं जाते हैं।विकासखंड पचपेड़वा से 15 से 20 की दूरी पर कई ग्रामों में पानी बिक रहा, 30 रुपया प्रति जार मजबूरी में ग्रामीण खरीद रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण पेयजल की समस्या दूर करने के लिए प्रति वर्ष लाखो रुपया ग्राम पंचायत के द्वारा व्यय किया जाता है परंतु धरातल पर दिखाई नहीं देता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोहर लाल थारू ने बताया कि वह शीघ्र उच्च अधिकारी से हैंडपंप घोटाले की जांच करवाएंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments